जसप्रीत बुमराह विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा मैचों में विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उम्दा गेंदबाजी की।
उन्होंने 5 ओवर में मात्र 1.60 की इकॉनमी से 8 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
वह भले ही ज्यादा विकेट ना ले सके हों, लेकिन फिर भी उन्होंने जहीर खान का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बुमराह अब विश्व कप में लगातार सबसे ज्यादा मैचों (13) में विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
आंकड़े
लगातार 13 विश्व कप मुकाबलों में विकेट चटकाए
बुमराह ने 2019 विश्व कप और 2023 विश्व कप में मिलाकर कुल 13 मैचों में विकेट चटकाए हैं।
जहीर ने 2007 और 2011 विश्व कप में मिलाकर कुल 12 मुकाबलों में लगातार विकेट झटके थे।
साथ ही अनिल कुंबले ने 1996 और 1999 विश्व कप में लगातार 11 मुकाबलों में सफलताएं प्राप्त की थीं।
मौजूदा विश्व कप में बुमराह 5वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 7 मुकाबलों में 14.60 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में बुमराह का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें 2, बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 सफलता मिली थी।
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए थे।