
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले विकेटकीपर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 97 रन की धमाकेदार पारी खेली।
उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। यह विकेटकीपर के रूप में IPL में उनका 7वां 'प्लेयर ऑफ मैच' का खिताब रहा।
ऐसे में आइए इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ये ट्रॉफी अपने नाम करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में जान लेते हैं।
#1
महेंद्र सिंह धोनी (17)
पहले स्थान पर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं।
साल 2008 में अपना पहला IPL मुकाबला खेलने वाले धोनी ने विकेटकीपर के रूप में 259 मैचों में 17 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब अपने नाम किए हैं।
उन्होंने अब तक IPL में कुल 230 पारियां खेली हैं और इस दौरान 39.12 की औसत और 137.46 की स्ट्राइक रेट से 5,243 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 24 अर्धशतक भी निकले हैं।
#2
केएल राहुल (10)
IPL 2013 में अपना पहला मुकाबला खेलने वाले केएल राहुल इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 10 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' की ट्रॉफी अपने नाम की है।
इस बार यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम का हिस्सा है। उन्होंने कुल 132 IPL मैचों में 45.46 की औसत और 134.60 की स्ट्राइक रेट से 4,683 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 4 शतक और 37 अर्धशतक भी निकले हैं।
#3
एबी डिविलियर्स (9)
सूची में तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स हैं। विकेटकीपर के रूप में इस खिलाड़ी ने 53 मैचों में 9 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब अपने नाम किए थे।
उन्होंने IPL में कुल 170 पारियों में 39.70 की औसत और 151.68 की स्ट्राइक रेट से 5,162 रन बनाए थे।
उनके बल्ले से 3 शतक और 40 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133* रन था।
#4
एडम गिलक्रिस्ट, डिकॉक और ऋषभ पंत (7-7 बार)
चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से एडम गिलक्रिस्ट, डिकॉक और ऋषभ पंत हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने विकेटकीपर के रूप में 7-7 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब अपने नाम किए हैं।
गिलक्रिस्ट ने IPL में कुल 80 मुकाबले खेले थे और 138.40 की स्ट्राइक रेट से 2,069 रन बनाने में सफल रहे थे। पंत के बल्ले से 111 पारियों में 148.54 की स्ट्राइक रेट से 2,211 रन निकले हैं।
डिकॉक ने 109 पारियों में 3,258 रन बनाए हैं।