दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे ईशान किशन, जानिए क्या है कारण
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच आगामी 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। सीरीज के पहले ही टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताते हुए बोर्ड से इसकी इजाजत मांगी थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है। पुरुष चयन समिति ने ईशान के प्रतिस्थापन के रूप में केएस भरत को नामित किया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
BCCI ने मामले में क्या जारी किया है बयान?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "ईशान किशन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए BCCI से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से रिलीज किए जाने का अनुरोध किया है। इसके बार उन्हें टीम छोड़ने की अनुमति दे दी गई। पुरुष चयन समिति ने प्रतिस्थापन के रूप में केएस भरत को नामित किया है।" बता दें कि भरत दौरान दक्षिण अफ्रीका में भारत-A टीम का नेतृत्व कर रहे थे।
क्या ईशान की कमी को पूरा कर पाएंगे भरत?
वैसे तो भारतीय टीम में केएल राहुल के रूप में एक योग्य विकेटकीपर बल्लेबाज विकल्प हैं, लेकिन अगर वह किसी कारणवश नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह भरत मैदान में उतरेंगे। यहां बड़ा सवाल यह भी है कि क्या भरत दक्षिण अफ्रीका के तेज विकेटों पर विकेट की पीछे और बल्ले से जिम्मेदारी संभाल पाएंगे। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 18.43 की औसत से 129 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 कैच लिए हैं और 1 स्टंप किया है।
ईशान के टेस्ट क्रिकेट करियर पर एक नजर
25 साल के ईशान ने इसी साल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैचों में 78.00 की औसत और 85.71 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 52* रन का रहा है। विकेटकीपर के रूप में उन्होंने अब तक 5 कैच लपके हैं। उन्हें सीमित ओवर क्रिकेट में तो लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन क्रिकेट में राहुल और ऋषभ पंत के चलते उन्हें कम मौके मिले हैं।
भारतीय टेस्ट टीम और शेड्यूल
टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराग (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर)।