
शुभमन गिल एशिया के बाहर टेस्ट में लगातार कर रहे हैं संघर्ष, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले दिन 288/4 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
शीर्ष क्रम के अधिकांश बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि, शुभमन गिल 12 गेंदों में केवल 10 रन ही बना सके।
इससे पूर्व वह सीरीज के पहले टेस्ट मैच में केवल 6 रन ही बना पाए थे। गौरतलब है कि गिल एशिया के बाहर टेस्ट में लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
रिपोर्ट
गिल ने डेब्यू सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन
गिल ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप की शुरुआत साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से की थी।
उस मुकाबले में उन्होंने मुकाबले में पहली पारी में 45 और दूसरी पारी में 35* रन बनाए थे। भारत ने मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया था।
गिल ने उस सीरीज के 3 टेस्ट मैचों में 51.80 की दमदार औसत के साथ कुल 259 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद विदेश में औसत केवल 13 की
गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट सीरीज के बाद एशिया के बाहर 5 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
उन्होंने 8 पारियों में 13 की मामूली औसत से सिर्फ 104 रन ही बनाए हैं। उनकी पारियां 28, 8, 17, 4, 13, 18, 6, और 10 रही हैं।
उन्होंने 5 में से 3 टेस्ट इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले जहां उन्हें ड्यूक गेंद के आगे काफी संघर्ष करना पड़ा और वह एक-एक रन के लिए तरस गए।
रिपोर्ट
गिल को तेज गेंदबाजों के खिलाफ करना पड़ता है संघर्ष
यह सर्वविदित है कि एशिया के बाहर बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों का तूफानी रफ्तार से सामना करना पड़ता है।
भारतीय मैदानों पर सफल रहने वाले गिल एशिया के बाहर तेज गेंदबाजों के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में उन्हें 5 में से 4 बार तेज गेंदबाजों ने आउट किया। वहीं इंग्लैंड में वह सभी 6 पारियों में तेज गेंदबाजों के खिलाफ ही आउट हुए।
मौजूदा सीरीज में वह एक बार तेज गेंदबाज का शिकार बन चुके हैं।
रिपोर्ट
एशिया में गिल के टेस्ट आंकड़े
वैसे देखा जाए तो एशिया में भी गिल के टेस्ट आंकड़े कुछ खास नहीं हैं।
उन्होंने एशिया महाद्वीप में अब तक 10 टेस्ट मैचों में 33.76 की साधारण औसत से 574 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक जमाए।
गिल ने ओवरऑल 18 टेस्ट में 31.23 की औसत से 937 रन बनाए हैं। भारतीय सरजमीं पर उन्होंने 8 टेस्ट में 32.07 की औसत से 417 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
पहले दिन के बाद भारत मजबूत स्थिति में
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारत के नाम रहा।
कप्तान रोहित शर्मा (80) और यशस्वी जायसवाल (57) ने पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी।
हालांकि शुरुआती साझेदारी समाप्त होने के बाद मेहमान टीम ने कुछ जल्दी विकेट खो दिए थे, लेकिन अंततः स्टंप्स तक 288/4 तक पहुंचने में कामयाब रही।
विराट कोहली (87*) 29वें टेस्ट शतक के करीब हैं। उनके साथ रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद हैं।