Page Loader
जेसन होल्डर वेस्टइंडीज की धरती पर पूरे कर सकते हैं 100 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 
जेसन होल्डर इस वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 100 विकेट पूरे कर सकते हैं (तस्वीर:ट्विटर/@ICC)

जेसन होल्डर वेस्टइंडीज की धरती पर पूरे कर सकते हैं 100 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 

Jul 09, 2023
06:38 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 12 जुलाई से डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज भारत की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत को इस सीरीज के लिए मजबूत टीम माना जा रहा है। हालांकि, घरेलू टीम के पास भी कुछ शानदार खिलाड़ी हैं। अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर आगामी सीरीज में घरेलू मैदान पर 100 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

घरेलू

घरेलू सरजमीं पर कैसा रहा है होल्डर का प्रदर्शन?

होल्डर ने अब तक 31 घरेलू टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.39 की औसत से 92 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। वह 1 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वह वेस्टइंडीज में 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले आठवें कैरेबियाई गेंदबाज बनने से 8 कदम दूर हैं। सक्रिय गेंदबाजों में वह इस मामले में केवल केमार रोच (180) से पीछे हैं।

टेस्ट

टेस्ट क्रिकेट में होल्डर का भारत के खिलाफ कैसा रहा है रिकॉर्ड?

भारत के खिलाफ होल्डर ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं। 10 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 35.00 की औसत और 2.49 की इकॉनमी रेट से कुल 14 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान का भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/56 का रहा है। वह भारत के खिलाफ 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 12 पारियों में 27.90 की औसत और 2 अर्धशतकों की मदद से 307 रन बनाए हैं।

बल्लेबाजी

घरेलू सरजमीं पर होल्डर करते हैं शानदार बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज में होल्डर का बल्लेबाजी रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने घरेलू मैदान पर 38.15 की औसत से 1,679 टेस्ट रन बनाए हैं। इसमें 8 अर्द्धशतक और 2 शतक शामिल है। जनवरी 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 202 रन बनाए थे। वह इस पारी में नाबाद रहे थे। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में केवल टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (2,321) ने 2014 में होल्डर की डेब्यू के बाद से घरेलू मैदान पर उनसे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं।

ओवरऑल

होल्डर के टेस्ट करियर पर एक नजर

होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिए 62 टेस्ट मैचों में 29.50 की औसत से 2,744 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 2.56 की इकॉनमी रेट और 28.8 की औसत के साथ 155 विकेट भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/42 का रहा है। उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। होल्डर ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।