Page Loader
एलिक अथानेज ने डेब्यू वनडे में जमाया संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक, जानिए रोचक आंकड़े 
एलिक अथानेज ने भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के रिकॉर्ड की बराबरी हासिल की (तस्वीर: ट्विटर/@windiescricket)

एलिक अथानेज ने डेब्यू वनडे में जमाया संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक, जानिए रोचक आंकड़े 

Jun 10, 2023
10:02 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज एलिक अथानेज ने अपने डेब्यू वनडे मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अथानेज डेब्यू वनडे क्रिकेट मैच में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में हासिल की। अथानेज ने 45 गेंदों में शानदार 65 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े।

रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अथानेज की शानदार शुरुआत 

शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में 185 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज अथानेज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली 11 गेंदों पर ही 30 रन बना दिए थे। उनकी इस आक्रामक पारी की बदौलत ही वेस्टइंडीज टीम इस मुकाबले को 4 विकेट से जीतने में कामयाब रही। इसके साथ ही टीम ने 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 से एकतरफा कब्जा भी जमा लिया।

रिपोर्ट

अथानेज ने की क्रुणाल पांड्या के रिकॉर्ड की बराबरी 

अथानेज ने डेब्यू वनडे मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के क्रुणाल पांड्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारतीय ऑलराउंडर ने मार्च, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे में अर्धशतक जमाने के लिए केवल 26 गेंदें ही खर्च की थी। खास बात ये है कि किसी अन्य बल्लेबाज ने वनडे में 30 गेंदों के अंदर डेब्यू अर्धशतक नहीं जमाया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (33 गेंद) इस मामले में अथानेज और क्रुणाल से पीछे हैं।

रिपोर्ट

कौन हैं एलिक अथानेज? 

अथानेज इससे पूर्व ICC अंडर-19 विश्व कप 2018 के दौरान भी अपने प्रदर्शन के चलते सुर्खियां बटोर चुके हैं। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 104.50 की औसत और 95.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 पारियों में 418 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक जमाए थे। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के लिए उन्हें 5 साल से अधिक का इंतजार करना पड़ा।

रिपोर्ट

अथानेज के लिस्ट-A आंकड़ों पर एक नजर 

वनडे में डेब्यू करने से पहले अथानेज ने 33 लिस्ट-A मैचों में 25.13 की औसत और 82.18 की स्ट्राइक रेट से 729 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जमाए हैं। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 30 फर्स्ट क्लास (FC) मैचों में 36.50 की औसत और 56.58 की स्ट्राइक रेट से 1,825 रन बनाए हैं। अथानेज FC क्रिकेट में अब तक 2 शतक और 12 अर्धशतक जमा चुके हैं।