चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से क्यों बाहर किए गए मोहम्मद सिराज? जानिए कारण
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के दल की घोषणा कर दी गई है। कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने टीम का ऐलान किया है।
मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में मौका नहीं दिया गया है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को चुना गया है।
अर्शदीप के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज हैं। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। टीम में 4 स्पिन गेंदबाज हैं।
बयान
सिराज को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा?
कप्तान ने सिराज को लेकर कहा, "बुमराह को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में हम एक ऐसे गेंदबाज को रखना चाहते थे जो शुरुआत और आखिरी के ओवरों में प्रभावी हो। शमी की वापसी हो गई है। सिराज नई गेंद से अच्छा करता है, लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद उनका प्रभाव कम हो जाता है। यही कारण है कि टीम में सिर्फ 3 तेज गेंदबाज है। इसके अलावा हमने ऑलराउंडर पर भरोसा जताया है।"
विकेट
साल 2022 से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं सिराज
वनडे क्रिकेट में सिराज का फॉर्म बेहद कमाल का रहा है। साल 2022 से वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
उन्होंने 43 मैच की 42 पारियों में 22.97 की औसत से 71 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/21 का रहा है।
सिराज ने इस दौरान 5.11 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।