अगली खबर

शिखर धवन ने क्यों कहा कि उनकी जगह गिल को मौका मिलना उचित, जानिए कारण
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 26, 2023
02:00 pm
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। युवा शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करने का मौका दिया जा रहा है। अब खुद धवन ने भी इस चीज का समर्थन किया है।
आज तक के साथ इंटरव्यू में धवन ने कहा, "गिल वर्तमान समय में अद्भुत बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा।"
प्रदर्शन
पिछले 3 सालों में धवन से बेहतर है गिल का प्रदर्शन
पिछले 3 सालों में धवन ने कुल 44 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें 34 वनडे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय शामिल रहे हैं।
वनडे में धवन ने 42.50 की औसत के साथ 1,275 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 में उन्होंने 255 रन बनाए हैं।
गिल ने इस अवधि में 22 वनडे में 71.94 की औसत से 1,295 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 5 अर्धशतक हैं।