सौरव गांगुली ने चयन समिति पर उठाए सवाल, पूछा- वनडे में रहाणे और शुभमन क्यों नहीं?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI की सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं। बुधवार सुबह गागुंली ने ट्वीट कर लिखा कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे के न सेलेक्ट होने से उन्हें हैरानी हुई। साथ ही उन्होंने BCCI को एक सुझाव भी दिया। भारत के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 3 अगस्त को पहले टी-20 मैच के साथ होगी।
रहाणे और शुभमन को वनडे टीम में न देख कर हैरानी हुई- गांगुली
सौरव गांगुली ने BCCI को टैग करते हुए लिखा कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं। शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को वनडे टीम में शामिल नहीं करने पर हैरानी हुई।
दादा की ट्वीट
खिलाड़ियों को सभी फॉर्मेट में मौका मिलना चाहिए- गांगुली
गांगुली ने ट्वीट कर लिखा कि समय आ गया है कि चयनकर्ता लय और विश्वास के लिए खिलाड़ियों को सभी फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल करें। दादा ने कहा, कुछ खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में खेल रहे हैं। यह सभी को खुश करने वाली बात नहीं है, बल्कि जो देश के लिए निरंतर अच्छा करें उनके लिए है। गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम में उपकप्तान हैं, लेकिन वनडे और टी-20 में टीम में नहीं हैं।
'अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सभी फॉर्मेट में मौका मिलना चाहिए'
रहाणे को नज़रअंदाज करना गलत
वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज़ के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर में कोई भी अनुभवी बल्लेबाज़ नहीं है। एम एस धोनी और हार्दिक पंड्या की गैर-मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल करना चाहिए था। रहाणे ने पिछले साल साउथ अफ्रीका में मिडिल में शानदार बल्लेबाज़ी की थी, लेकिन उसके बाद भी उन्हें उस सीरीज़ के बाद मौका नहीं मिला। वनडे में रहाणे के नाम 90 मैचों में 35.26 की औसत से 2,962 रन हैं।
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय वनडे टीम
भारतीय वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंज्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद।
वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टेस्ट और टी-20 टीम
भारतीय टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धीमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव। भारतीय टी-20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रविंज्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी।