आखिर कोहली ने टी-20 से कप्तानी छोड़ने का निर्णय क्यों लिया?
भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 विश्व कप के भारतीय टी-20 टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। उन्होंने बीते गुरुवार को इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की थी। तमाम लोगों को लग रहा होगा कि कोहली ने यह निर्णय अचानक लिया है, लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल कोहली इस बारे में कई महीनों से विचार कर रहे थे। आइए जानते हैं कि आखिर कोहली के कप्तानी छोड़ने के पीछे के कारण क्या हैं।
जुलाई में ही शुरु हो गई थी बात- रिपोर्ट
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद कप्तानी में बदलाव की बात शुरु हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, "एक बल्लेबाज के रूप में दोबारा अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल करने की जरूरत के अलावा कोहली पर कप्तानी के कारण पड़ रहा दबाव साफ झलक रहा था। उन्होंने भी साफ किया है कि वह बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ रहे हैं।"
चयनकर्ता समिति से नहीं था कोहली का अच्छा तालमेल
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोहली और नई चयनकर्ता समिति के बीच आपसी तालमेल की कमी थी और मार्च में इंग्लैंड के वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम में लाने के लिए कोहली को चयनकर्ताओं से लड़ना पड़ा था। नई चयनकर्ता समिति आने के बाद अब कोचिंग स्टॉफ में भी बदलाव होने वाला है और ऐसा होने से कोहली की मुश्किलें और बढ़ने ही वाली थीं।
IPL खिताब नहीं जीत पाने से भी कोहली पर पड़ रहा असर
रोहित भले ही भारतीय टीम में उप-कप्तान हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने अपनी टीम को पांच बार खिताब जिताया है। IPL के द्वारा रोहित ने सीजन दर सीजन साबित किया है कि सबसे छोटे फॉर्मेट में वह बेहद चतुर कप्तान हैं। कोहली IPL में रोहित से एक साल पहले से कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन अब तक वह अपनी टीम को एक भी बार खिताब नहीं जिता सके हैं।
पहले ICC खिताब की खोज में हैं कोहली
कोहली की बात करें तो उनकी कप्तानी में भारत ने 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल और 2019 क्रिकेट विश्व कप का सेमीफाइनल गंवाया था। भारत को टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी गंवाना पड़ा था। 2017 से भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे कोहली अब तक टीम को एक भी ICC खिताब नहीं जिता सके हैं। पहली बार टी-20 विश्व कप में कप्तानी करने जा रहे कोहली खिताब जीतकर कप्तानी छोड़ना चाहेंगे।