इस कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए धोनी
क्या है खबर?
बृहस्पतिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सितंबर से शुरु होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया।
इस टीम में पूर्व कप्तान एम एस धोनी को जगह नहीं मिली। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि अब धोनी का टीम में वापसी कर पाना बेहद मुश्किल है।
लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बताया है कि धोनी क्यों टीम में नहीं चुने गए।
बातचीत
धोनी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे- मुख्य चयनकर्ता
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने के बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बताया कि धोनी खुद चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
उन्होंने कहा, "हां, वह (धोनी) चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।"
बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज के दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज से पहले भी धोनी ने खुद को चयन से दूर रखा था। हालांकि, उस समय उन्होंने सेना में वक्त देने के लिए छुट्टी ली थी।
छुट्टियां
अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं धोनी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी ने विश्व कप के बाद सेना में ट्रेनिंग लेने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर खुद को भारतीय टीम से दूर रखा था।
लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह क्यों अनुपलब्ध थे, इसकी खबर किसी को नहीं है।
हालांकि, धोनी फिलहाल अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं।
धोनी की गैर-मौजूदगी में युवा ऋषभ पंत एक बार फिर विकेट के पीछे दिखाई देंगे। ऐसे में सभी की नजरें पंत के प्रदर्शन पर ही रहेंगी।
कमबैक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पंड्या की हुई है टीम में वापसी
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है।
पंड्या आखिरी बार विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें रेस्ट दिया गया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगभग उसी टीम का चयन हुआ है, जिस टीम ने वेस्टइंडीज को उसके घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
इस सीरीज में भी कुलदीप और चहल को आराम दिया गया है।
जानकारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहदम, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
शेड्यूल
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
पहला टी-20- 15 सिंतबर (धर्मशाला)
दूसरा टी-20- 18 सितंबर (मोहाली)
तीसरा टी-20- 22 सितंबर (बैंगलुरु)
पहला टेस्ट- 2-6 अक्टूबर (विशाखापट्टनम)
दूसरा टेस्ट- 10-14 अक्टूबर (रांची)
तीसरा टेस्ट- 19-23 अक्टूबर (पुणे)