प्रीमियर लीग: लिवरपूल या फिर मैनचेस्टर सिटी, आज कौन जीतेगा खिताब?
2018-19 प्रीमियर लीग सीजन मैचडे 38 पर रोमांचक तरीके से समाप्त होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीजन टाइटल जीतने के लिए मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल में बेहद कड़ी टक्कर चली आ रही है। दोनों टीमों के बीच केवल एक अंक का अंतर है तो वहीं गोल डिफरेंस में केवल 4 गोल का अंतर है। लिवरपूल का सामना वूल्व्स तो वहीं सिटी का मुकाबला ब्राइटन से होगा। हम डिकोड कर रहे हैं कौन जीतेगा प्रीमियर लीग।
सिटी और लिवरपूल में है केवल एक अंक का फासला
सिटी 37 मैचों में 95 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है और उनके पास +69 का गोल डिफरेंस भी है। फिलहाल सिटी बेहद शानदार फॉर्म में है और उन्होंने पिछले 13 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है। दूसरी ओर लिवरपूल की बात करें तो उन्होंने 37 मैचों में 94 अंक हासिल किए हैं और पिछले आठ मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है। लिवरपूल का गोल डिफरेंस +65 का है।
दोनों टीमों की क्या है जरूरतें
यदि सिटी अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वे प्रीमियर लीग खिताब को भी जीत लेंगे। फिलहाल ब्राइटन 17वें स्थान पर है और उनके लिए सिटी को अपसेट कर पाना बेहद कठिन काम होगा। लिवरपूल को प्रार्थना करनी होगी कि सिटी अंक गंवाए और इसके अलावा उन्हें वूल्व्स के खिलाफ अपना मुकाबला भी जीतना होगा। यदि दोनों टीमें जीतती हैं तो फिर सिटी अंक तालिका में लिवरपूल से आगे रहेगी।
दोनों टीमों के मैनेजरों ने क्या कहा?
लिवरपूल के मैनेजर यर्गन क्लौप्प ने कहा, "हम वूल्व्स के बारे में सोचते हैं। हम चैंपियन्स लीग के फाइनल में हैं, लेकिन फिलहाल हमें वूल्व्स का सामना करना है।" सिटी के मैनैजर पेप गार्डियोला ने कहा, "हमें पता है कि यह कठिन होगा और हम शानदार खेल दिखाने की कोशिश करेंगे। यदि हम जीतते हैं तो हमें किसी अन्य चीज को देखने की जरूरत नहीं होगी।"