IPL छोड़ वापस ऑस्ट्रेलिया गए डेविड वॉर्नर, SRH में किसे मिलेगा मौका
क्या है खबर?
बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले डेविड वॉर्नर ने IPL 2019 में शानदार प्रदर्शन किया।
IPL 2019 में डेविड वॉर्नर ने 12 मैचों में 69.20 की औसत से सबसे ज़्यादा 692 रन बनाए हैं।
लेकिन 29 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच खेलकर वॉर्नर 2019 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं।
ऐसे में सवाल यह है कि अब SRH में वॉर्नर की जगह किसे मौका मिलेगा।
संभावना
मार्टिन गुप्टिल हैं सबसे बड़े दावेदार
SRH को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में अपने बाकी दोनों मैच जीतने होंगे।
ऐसे में वॉर्नर की गैर-मौजूदगी में टीम को विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ी की ज़रूरत है, जो पहली गेंद से ही अटैक कर सके।
इसलिए न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को वॉर्नर की जगह अंतिम 11 में जगह मिल सकती है।
217 टी-20 मैचों में गुप्टिल के नाम चार शतकों के साथ 6,301 रन हैं। IPL में गुप्टिल ने 10 मैचों में 189 रन बनाए हैं।
तेज़ गेंदबाज़ी
बिली स्टेनलेक को भी मिल सकता है मौका
IPL 2019 में तेज़ गेंदबाज़ों में SRH ने भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल और खलील अहमद को आज़माया है।
इनमें खलील के अलावा सभी ने औसत प्रदर्शन किया है। ऐसे में SRH बाकी मैचों में तेज़ गेंदबाज़ बिली स्टेनलेक टीम में शामिल कर तेज़ गेंदबाज़ी को मज़बूत कर सकता है।
स्टेनलेक ने IPL में 6 मैचों में 7 विकेट लिए हैं, लेकिन अपनी लंबाई और तेज़ी के कारण वह उछाल वाली पिचों पर काफी घातक साबित हो सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर
शाकिब को भी मिल सकता है मौका
SRH टॉप में रिद्धिमान साहा के साथ रिकी भुई से पारी की शुरूआत करा सकती है। रिकी भुई ने 35 टी-20 मैचों में एक शतक के साथ 841 रन बनाए हैं।
अगर रिकी बुई और साहा ओपनिंग करते हैं, तो वॉर्नर की जगह मिडिल में हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब-अल-हसन को मौका मिल सकता है।
शाकिब के आने से मध्य क्रम और मज़बूत हो सकता है। शाकिब ने IPL के 63 मैचों में 59 विकेट और 746 रन बनाए हैं।
लेखक के विचार
मार्टिन गुप्टिल को देना चाहिए मौका
डेविड वॉर्नर के जाने से SRH की बल्लेबाज़ी काफी कमज़ोर हो गई है। कप्तान केन विलियमसन की फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है।
ऐसे में हमारा मानना है कि SRH को वॉर्नर की जगह मार्टिन गुप्टिल को अंतिम 11 में मौका देना चाहिए।
गुप्टिल भी वॉर्नर की तरह विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हैं। ऐसे में अगर उनकी फॉर्म ठीक रही तो हैदराबाद को वॉर्नर की कमी नहीं खलेगी।
साथ ही विलियमसन को गुप्टिल के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।
व्यक्तिगत
मार्टिन गुप्टिल के आने से कुछ इस तरह हो सकती SRH की प्लेइंग इलेवन
SRH की प्लेइंग इलेवन- केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, विजय शंकर, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद।