श्रीलंका-पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण धुला तो फाइनल में कौन खेलेगा?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 के 5वें मुकाबले में बारिश के चलते बाधा आई है। कोलंबो में खेले गए मुकाबलों में बारिश लगातार बाधा बनती आ रही है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान मुकाबले का नतीजा रिजर्व डे पर निकला था। दूसरी ओर आज (14 सितंबर) हो रहे मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में अगर मैच के दौरान बारिश आती है तो मुकाबला बेनतीजा रहेगा।
मैच धुलने पर फाइनल में श्रीलंका से होगा भारत का मुकाबला
पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला अगर बेनतीजा रहता है तो प्रशंसकों का भारत-पाकिस्तान मैच देखने का सपना चूर हो जाएगा। बता दें, एशिया कप के इतिहास में फाइनल में भारत-पाकिस्तान कभी नहीं भिड़े हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका का मुकाबला एशिया कप 2023 के लिए "सेमीफाइनल" है। जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। अगर मैच बेनतीज रहा और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया तो बेहतर रन रेट के चलते श्रीलंकाई टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी।
पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.892
सुपर-4 राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 मैच जीते हैं और 4 अंक (+2.690 रन नेट) के साथ टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। श्रीलंका (-0.200 रन नेट) और पाकिस्तान (-1.892 रन नेट) ने 1-1 मैच जीता है और दोनों टीमों के 2-2 अंक है। सुपर-4 के तीसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को और चौथे मैच में श्रीलंका को मात दी थी। इससे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया था।