IPL 2024 में कौन करेगा गुजरात टाइटंस की कप्तानी? ये हैं प्रमुख दावेदार
अब तक गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस (MI) में जाने वाले हैं। भले ही इस बारे में संबंधित फ्रेंचाइजी ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया हो, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक का गुजरात टाइटंस (GT) छोड़ना तय है। अगर भारतीय ऑलराउंडर MI में जाते हैं तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में GT नए कप्तान के साथ खेलती हुई नजर आएगी। आइए GT की कप्तानी के दावेदारों पर चर्चा करते हैं।
केन विलियमसन
केन विलियमसन को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। चाहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या IPL, विलियमसन की टीम का नेतृत्व करने की क्षमता जग जाहिर है। IPL 2018 में विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने फाइनल तक का सफर तय किया था। इसी तरह IPL 2019 में भी उन्होंने SRH की अगुवाई की और उस सीजन में टीम प्ले-ऑफ तक पहुंची थी। वह अपने IPL करियर में 2,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
शुभमन गिल
शुभमन गिल GT के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। उन पर GT को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होती है, जिस पर वह अमूमन खरे उतरते हैं। गिल ने पिछले सीजन में 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 890 रन बनाए, जिसमें 3 शतक भी शामिल थे। गिल अभी युवा खिलाड़ी हैं और GT उन पर भविष्य के कप्तान के रूप में निवेश कर सकती है।
राशिद खान
दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान IPL में हार्दिक की गैरमौजूदगी में पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। GT का टीम प्रबंधन उन पर एक बार फिर भरोसा जता सकता है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान टीम की कमान भी संभाल चुके हैं। दुनिया भर की तमाम टी-20 लीग में खेलने वाले राशिद ने IPL में भी कमाल किया है। उन्होंने अपने IPL करियर में 109 मैचों में 20.75 की औसत और 6.66 की इकॉनमी रेट से 139 विकेट लिए हैं।
हार्दिक की कप्तानी में खिताब जीत चुकी है GT की टीम
GT ने पहली बार IPL 2022 में हार्दिक की कप्तानी में हिस्सा लिया था और टीम विजेता बनी थी। 2023 में अपने दूसरे सीजन में GT की टीम एक बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी। हालांकि, खिताबी मुकाबले में हार्दिक की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ शिकस्त मिली थी। पिछले सीजन में हार्दिक ने 31.45 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए थे।