
चयनकर्ता देवांग गांधी का सवाल- सूर्यकुमार को लाने के लिए टीम से किसे बाहर करें?
क्या है खबर?
27 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में सूर्यकुमार यादव को नहीं चुने जाने के बाद भारतीय चयनकर्ता आलोचकों के निशाने पर हैं।
लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार को टीम में क्यों नहीं चुना जा रहा है।
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय चयनकर्ता देवांग गांधी ने सवाल किया है कि आलोचक ही बता दें कि सूर्यकुमार को किस खिलाड़ी की जगह लाएंगे।
बयान
बाहर रखने होंगे कुछ टैलेंटेड खिलाड़ी- गांधी
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए गांधी ने कहा कि सूर्यकुमार के बारे में बात करने वाले लोग ही बता दें कि हम किस खिलाड़ी को बाहर करते।
उन्होंने आगे कहा, "भारत के पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है और सिलेक्शन प्रक्रिया काफी जटिल होती है। एक ही जगह के लिए चार एक जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी भी हो सकते हैं। जाहिर तौर पर आपको कुछ अच्छे खिलाड़ियों को बाहर करना पड़ेगा।"
बयान
शानदार खिलाड़ी हैं सूर्यकुमार- गांधी
गांधी ने आगे कहा, "सूर्यकुमार शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें धैर्य रखना होगा। उन्हें लगातार प्रदर्शन करना होगा। मयंक अग्रवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में लाया गया और उन्होंने निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है।"
निरंतरता
पिछले तीन IPL सीजन में ऐसा रहा है सूर्यकुमार का प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने पिछले तीन IPL सीजन में MI के लिए निरंतर रन बनाए हैं।
IPL 2018 में उन्होंने 512 रन बनाए थे और एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे।
हालांकि, उनके इस रिकॉर्ड को इस सीजन में ईशान किशन ने तोड़ दिया।
IPL 2019 में उन्होंने 424 और IPL 2020 में 480 रन बनाए।
इस सीजन में सूर्यकुमार ने 61 चौके लगाए और दूसरे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बने थे।
घरेलू करियर
ऐसा रहा है सूर्यकुमार का घरेलू करियर
2010 में घरेलू करियर शुरु करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 77 फर्स्ट-क्लास, 93 लिस्ट-ए और 165 टी-20 मैच खेले हैं।
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 44 की औसत के साथ 5,326 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।
लिस्ट-ए में उन्होंने 35.46 की औसत के साथ 2,447 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।
टी-20 में सूर्यकुमार का औसत 32 से ज्यादा का है।
टीम
ये है ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे और टी-20 टीम
वनडे सीरीज की टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
टी-20 सीरीज की टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन।