
बिग बैश लीग में लाए गए तीन नए नियमों पर किसने क्या कहा?
क्या है खबर?
बिग बैश लीग (BBL) का 10वां सीजन शुरु होने से पहले इसमें तीन नए नियम जोड़े गए हैं।
नए नियम जोड़कर लीग को और रोमांचक बनाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन तमाम दिग्गजों को यह नियम रास नहीं आ रहा है।
कई लोगों ने इसे लीग के साथ की जा रही अतिरिक्त छेड़छाड़ बताया है। आइए जानते हैं BBL के तीन नए नियमों पर किसने क्या कहा।
नए नियम
ये हैं BBL के तीन नए नियम
पावरप्ले को चार ओवर्स का करके दो ओवर का पावर सर्ज दिया गया है जिसे बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 ओवर के बाद कभी भी ले सकती है।
10वें ओवर में प्लेइंग इलेवन से बाहर 12वें या 13 वें खिलाड़ी को एक्स-फैक्टर के रूप में भेजा जा सकता है।
स्कोर का पीछा करते हुए विपक्षी टीम के 10 ओवर के स्कोर से अधिक रन बनाने पर टीम को बैश बूस्ट प्वाइंट दिया जाएगा।
शेन वाटसन
पहिया टूटा नहीं तो इसे जोड़ने का प्रयास क्यों हो रहा है- वाटसन
हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले शेन वाटसन ने एक ब्लॉग में लिखा कि यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे पहिया टूटे बिना उसे जोड़ा जा रहा हो।
उन्होंने आगे लिखा, "इन नए वैज्ञानिक प्रयोगों की कठिनाई यह है कि यह खिलाड़ियों और कोचों के अलावा दर्शकों के लिए काफी पेचीदा हो जाएगा। लोवर लेवल पर इनका ट्रॉयल नहीं हुआ है और यह काफी अजीब होने वाला है।"
बयान
लीग को अच्छा बनाने का वाटसन ने दिया साधारण सुझाव
वाटसन ने आगे लिखा, "साधारण सा प्लान होना चाहिए कि दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स को अच्छी पिचों पर उतारा जाए। ऐसा करने से आपको बेहतरीन क्रिकेट का लुत्फ मिलेगा और लीग लगातार सफल होगा।"
हर्षा भोगले
हर्षा भोगले ने भी जताया बदलावों पर आश्चर्य
दिग्गज कमेंटेटर और प्रजेंटर हर्षा भोगले ने भी इस प्रयोग पर आश्चर्य जताया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "BBL के बदलावों को लेकर चौंक गया हूं। यदि आपका प्रोडक्ट खराब हालत में है तो आप बदलाव लाते हैं और एक बार आप शुरु हो गए तो दो साल बाद आपको और बदलाव चाहिए होंगे। मैं सफल IPL से लौटा हूं और बता सकता हूं कि फॉर्मेट का स्वास्थ्य उत्तम है।"
जानकारी
नीशाम ने ली एक्स-फैक्टर नियम पर चुटकी
किवी ऑलराउंडर जिम्मी नीशाम ने इन नियमों पर चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा, "एक खिलाड़ी संभवतः कितना एक्स-फैक्टर हो सकता है जब वह आपके प्लेइंग इलेवन में आने के भी योग्य नहीं है।"
उस्मान ख्वाजा
पहले से पेचीदा खेल को और पेचीदा बना दिया गया- ख्वाजा
सिडनी थंडर्स के लिए खेलने वाले उस्मान ख्वाजा ने भी ट्विटर पर इन नियमों को लेकर अपनी राय रखी है।
उन्होंने लिखा, "BBL के नए नियमों के बारे में सोचने के लिए एक दिन का समय मिला। मेरी बड़ी समस्या है कि BBL नए लोग जो कभी नहीं खेले हैं को मौका देने वाली चीज है। नियमों में बदलाव से चीजों पेचीद हो गई हैं और यह फॉर्मेट पहले से ही पेचीदा है।"