
टी-20 विश्वकप के भविष्य को लेकर यह है क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण सभी प्रकार के खेलों के आयोजन को या तो स्थगित कर दिया गया है या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है।
टोक्यो ओलंपिक 2020 और यूरो 2020 जैसे बड़े टूर्नामेंट्स को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इस साल ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट टी-20 विश्वकप खेला जाना है और इसके भविष्य को लेकर भी काफी बात हो रही है।
आइए जानते हैं इसको लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स का क्या कहना है।
वर्तमान परिस्थिति
टी-20 विश्वकप के आयोजन को लेकर यह है वर्तमान परिस्थिति
टी-20 विश्वकप की शुरुआत 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होनी है।
हाल ही में टी-20 विश्वकप की आयोजक कमेटी के चीफ एक्सीक्यूटिव निक हॉक्ली ने कहा था कि अभी इस पर तत्काल निर्णय नहीं लिया जा सकता और वे हर प्रकार की संभावनाओं को ध्यान में रख रहे हैं।
ICC ने भी अपने बयान में कहा था कि परिस्थितियों का ख्याल रखा जा रहा है, लेकिन फिलहाल इसे तय शेड्यूल पर आयोजित करने के बारे में सोचा जा रहा है।
साइमन कैटिच
कैटिच के मुताबिक स्थगित हो सकता है टूर्नामेंट
Espncricinfo ने SEN रेडियो से बात करते हु्ए साइमन कैटिच को कोट करते हुए लिखा, "इसे बाद में समर में आयोजित करने की संभावना दिख रही है जिस प्रकार महिला टी-20 विश्वकप का आयोजन किया गया था। इससे चीजों को दोबारा व्यवस्थित करने का मौका मिलेगा। उन चीजों को सुनना काफी अच्छा होगा जिन पर फिलहाल बात की जा रही है और देखना होगा क्या वे संभव हैं।"
मैक्सवेल और बॉर्डर
दर्शकों के बिना टी-20 विश्वकप नहीं चाहते मैक्सवेल और बॉर्डर
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा था कि दर्शकों के बिना IPL का आयोजन कराया जा सकता है, लेकिन टी-20 विश्वकप को दर्शकों के बिना खेला जाना उचित नहीं होगा।
पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान एल बॉर्डर ने भी मैक्सवेल से सहमति जताते हुए कहा, "सारे लोगों के वहां मौजूद रहने की स्थिति में आप दर्शकों को ग्राउंड में नहीं जाने देंगे। मैं ऐसा होते हुए नहीं देख सकता।"
ब्रैड हॉग
हॉग ने दिया टूर्नामेंट के आयोजन को संभव बनाने के लिए यह सुझाव
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने कहा कि हमें टी-20 विश्वकप खेलना ही होगा और इसके लिए खिलाड़ियों को एक महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया लाना होगा।
उन्होंने कहा, "हमें चार्टर्ड फ्लाइट का इस्तेमाल करना होगा और इसमें बैठने वाले हर व्यक्ति की जांच की जानी होगी। ऑस्ट्रेलिया आने के दो हफ्ते बाद भी उनकी जांच की जाए और स्वस्थ लोगों को खेलने की अनुमति मिले।"
एलेक्स केरी
नहीं हुआ टी-20 विश्वकप तो फैंस को होगी निराशा- केरी
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी का मानना है कि यदि टी-20 विश्वकप का आयोजन नहीं हुआ तो यह क्रिकेट फैंस के लिए काफी निराशाजनक होगा।
उन्होंने आगे कहा, "यदि इसे दर्शकों के बिना भी कराया जाता है तो भी मैं खेलना पसंद करूंगा। उम्मीद करता हूं खेल इस मुसीबत से बाहर निकले और आशा है कि टी-20 विश्वकप से पहले ही ऐसा हो और टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा सके।"
बयान
स्थगित हुआ टूर्नामेंट तो बदल जाएंगी काफी चीजें- डिविलियर्स
डिविलियर्स ने कहा, "यदि टूर्नामेंट को एक साल के लिए आगे बढ़ाया जाता है तो फिर काफी चीजें बदल जाएंगी। फिलहाल मैं खुद को उपलब्ध समझता हूं, लेकिन तब मुझे नहीं पता कि मेरा शरीर कैसा होगा और मैं स्वस्थ रहूंगा या नहीं।"