क्रिकेट की वापसी के लिए ICC की गाइडलाइंस पर दिग्गजों की क्या राय है?
कोरोना के कारण मार्च से ही क्रिकेट पर रोक लगी है, लेकिन अब धीरे-धीरे क्रिकेट की वापसी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में क्रिकेट की वापसी को लेकर अपनी गाइडलाइन जारी की थी। क्रिकेट के कई दिग्गजों को लगता है कि ICC की गाइडलाइंस की पुनः समीक्षा की जानी चाहिए। आइए जानते हैं ICC की गाइडलाइंस पर दिग्गजों की क्या राय है।
ICC ने बनाए हैं ये गाइडलाइंस
कोरोना के बाद क्रिकेट की वापसी के लिए बनाए गाइडलाइंस में ICC ने कहा है कि अब खिलाड़ी अपने सामान को अंपायर या साथी खिलाड़ी को नहीं सौंप सकेंगे। इसेक अलावा ट्रेनिंग के दौरान घर से ही तैयार होकर आना होगा और अपने सामान के ट्रेनिंग से पहले और बाद में सैनिटाइज करना होगा। मैच की स्थिति में खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा और उनकी जांच की जाएगी। यात्रा के लिए चार्टर्ड विमान का उपयोग किया जाएगा।
टीम स्पोर्ट में शारीरिक दूरी बना पाना बेहद मुश्किल- इरफान
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने PTI से बातचीत के दौरान कहा कि शारीरिक दूरी बनाना क्रिकेट और फुटबॉल जैसी टीम स्पोर्ट में बेहद मुश्किल चीज है। उन्होंने आगे कहा, "यदि आपको स्लिप की जरूरत होगी तो क्या आप इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे? खिलाड़ियों को 14 दिन आइसोलेट करके उनकी जांच किए जाने से मैं सहमत हूं, लेकिन इसके बाद आप पाबंदी लगाते हैं तो फिर क्वारंटाइन रहने का क्या मतलब होगा?"
क्वारइंटाइन और टेस्टिंग के बाद अतिरिक्त पाबंदियाों का क्या औचित्य?- चोपड़ा
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का कहना है कि परिस्थितियां लगातार बदल रही हैं और ऐसे में अभी से गाइडलाइन बना देना जल्दबाजी का फैसला है। उन्होंने आगे कहा, "जब मैच बॉयो-सेक्योर वातावरण में हो रहे हैं और सभी लोग क्वारइंटाइन और टेस्ट किए जा चुके हैं तो फिर अतिरिक्त पाबंदियों का क्या औचित्य है?" चोपड़ा ने आगे कहा कि मैदान पर तो ठीक है, लेकिन ड्रेसिंग रूम में कैसे शारीरिक दूरी बनाई जाएगी।
क्रिकेट की वापसी पर मिलेंगे प्रैक्टिकल आइडिया- पनेसर
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का कहना है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज़ के साथ कई चीजें साफ हो जाएंगी। उन्होंने कहा, "14 दिन के क्वारंटाइन को शामिल करके ICC ने बेहतरीन काम किया है। मेरा ख्याल है कि इंग्लैंड द्वारा वेस्टइंडीज की मेज़बानी के साथ जुलाई में क्रिकेट की वापसी हो जाएगी। उसके बाद हमें प्रैक्टिकल आइडिया मिल जाएंगे।" पनेसर ने यह भी कहा कि आप लगातार हाथों को सैनिटाइज नहीं कर सकते हैं।
जुलाई में टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयार है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इस बात को लेकर आश्वस्त है कि उनका इंग्लैंड दौरा रद्द नहीं होगा। उम्मीद है कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट आठ जुलाई से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज 25 लोगों की टीम को आठ जून को इंग्लैंड भेजने के लिए तैयार है। इसके अलावा हाल ही में पाकिस्तान ने भी इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए हामी भरी थी। इंग्लैंड के खिलाड़ी ट्रेनिंग पर भी लौट चुके हैं।