ब्रॉड के 500 टेस्ट विकेट पर वॉर्न और सचिन समेत दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया
बीते मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन क्रेग ब्रेथवेट को आउट करते ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बने थे। इसके अलावा वह 500 से ज़्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज बने थे। 708 टेस्ट विकेट लेने वाले शेन वॉर्न का मानना है कि ब्रॉड 700 टेस्ट विकेट ले सकते हैं।
700+ विकेट लेने का है बेहतरीन मौका- वॉर्न
वॉर्न ने ट्विटर पर ब्रॉड की खूब तारीफ की और उन्हें जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा, "जीत और 500 विकेट पूरे करने के लिए ढेर सारी बधाईयां दोस्त। 34 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने के बाद अभी भी काफी साल बचे हैं और 700+ विकेट लेने का अच्छा मौका है।" 34 साल की उम्र में ब्रॉड दूसरे सबसे कम उम्र में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।
600 विकेट का रखो अगला लक्ष्य- वॉल्श
टेस्ट क्रिकेट में 519 विकेट लेने वाले और 500 विकेट पूरा करने वाला पहला गेंदबाज बनने वाले पूर्व कैरेबियन महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने भी ब्रॉड की तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "500 टेस्ट विकेट पूरा करने पर स्टुअर्ट ब्रॉड को ढेर सारी बधाई। कठिन परिश्रम का फल हमेशा मिलता है। मुझे अब भी याद है ब्रिस्टल में तुम मेरे बेटे को गेंद फेंकते थे जब तुम दोनों बच्चे थे। बहुत अच्छे अब अगला पड़ाव 600 विकेट।"
एक मिशन पर थे ब्रॉड- सचिन
सचिन ने ब्रॉड की तारीफ में लिखा, "मैंने पहले भी कहा था कि ब्रॉड ने अपने कदमों में स्प्रिंग लगा रखी है और वह एक मिशन पर थे। 500 विकेट पूरे करने पर उन्हें ढेर सारी बधाई। अदभुत उपलब्धि।"
500 विकेट लेना कोई मजाक नहीं- युवराज
युवराज सिंह ने कहा कि जब भी वह ब्रॉड का नाम लेते हैं तो लोग छह छक्कों को याद करने लगते हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आज मैं अपने फैंस से गुजारिश करूंगा कि ब्रॉड ने जो हासिल किया है उसकी तारीफ करिए। 500 विकेट लेना मजाक की बात नहीं है। इसमें कठिन मेहनत, निष्ठा और आत्मसमर्पण लगता है। ब्रॉड तुम लेजेंड हो।" युवराज का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हुआ है।
हमेशा कड़े प्रतिद्वंदी रहे ब्रॉड- पोंटिंग
पोंटिंग ने ट्विटर पर लिखा, "500 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए ब्रॉड को बधाईयां। हमेशा कड़े प्रतिद्वंदी रहे और खास तौर से इंग्लिश कंडीशन में काफी स्किल वाले गेंदबाज रहे।"