Page Loader
IPL 2019 Auction: जानिए कौन है आईपीएल इतिहास का सबसे युवा करोड़पति प्रयास राय बर्मन

IPL 2019 Auction: जानिए कौन है आईपीएल इतिहास का सबसे युवा करोड़पति प्रयास राय बर्मन

लेखन Neeraj Pandey
Dec 19, 2018
06:07 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट में प्रतिभा और उम्र का कोई तालमेल नहीं होता है और यह बात सचिन तेंदुलकर ने 16 वर्ष की उम्र में भारतीय जर्सी हासिल करके दिखाई भी थी। भारतीय क्रिकेट में बहुत से खिलाड़ियों ने कम उम्र में ही धमाल मचाया है। बीते मंगलवार को IPL 2019 की नीलामी में Rs. 1.5 करोड़ में बिके 16 वर्षीय प्रयास राय बर्मन भी टैलेंट की दुकान हैं। आइये जानते है इस युवा करोड़पति के बारे में कुछ बातें।

बचपन

बंगाल के रहने वाले लेकिन दिल्ली में पले-बढ़े

मूल रूप से बंगाल के दुर्गापुर के रहने वाले प्रयास के पिता दिल्ली में जनरल फिजिशियन हैं। इसी वजह से उनका पालन-पोषण दिल्ली में ही हुआ है। क्रिकेट खेलने की शुरूआत भी उन्होंने दिल्ली में ही की थी। साउथ दिल्ली के गार्गी कॉलेज के रामपाल क्रिकेट एकाडमी में उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखने शुरु किए थे। लेकिन बाद में उन्होंने दुर्गापुर क्रिकेट एकाडमी ज्वाइन कर ली। सब-जूनियर अंडर-14 टूर्नामेंट में उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।

कोहली

कोहली के साथ फोटो खींचने का था सपना

वर्तमान समय के प्रत्येक युवा क्रिकेट खिलाड़ी या फिर फैन की ही तरह प्रयास के हीरो भी विराट कोहली हैं। प्रयास का सपना था कि वह कोहली के साथ फोटो खीचें लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद भी वह फोटो नहीं निकाल सके। हालांकि अब प्रयास रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे। इतना ही नहीं उन्हें एबी डिविलियर्स जैसे शानदार खिलाड़ी का भी साथ मिलेगा जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।

वार्न

कुंबले जैसा एक्शन, वार्न हैं आदर्श

6.1 फीट लंबे प्रयास गेंद को बहुत ज़्यादा टर्न नही कराते हैं बल्कि लाइन-लेंथ और गति से विकेट निकालते हैं। हालांकि टर्नर नहीं होने के बावजूद प्रयास ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न को अपना आदर्श मानते हैं। प्रयास का कहना है कि उनके साथी खिलाड़ी कहते हैं कि उनका एक्शन भारत के पूर्व महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले की तरह है। इससे पहले प्रयास ने मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रॉयल दिया था।

बंगाल

विजय हजारे ट्रॉफी से मिली पहचान

प्रयास ने बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ चार विकेट झटके और कुल नौ मैचों में 4.45 की इकॉनमी से बंगाल के लिए सबसे ज़्यादा 11 विकेट लिए। इतना शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वह बंगाल की रणजी टीम में जगह नहीं बना पाए। हालांकि 15 सदस्यों वाली टीम का हिस्सा रहकर उन्होंने कप्तान मनोज तिवारी से काफी कुछ सीखा।

पंजाब

18 वर्षीय प्रभ सिमरन भी Rs. 4.80 करोड़ में बिके

मंगलवार को 18 साल और 131 दिन की उम्र वाले प्रभ सिमरन सिंह का बिकना सबसे चौंकाने वाली खबर साबित हुई। उनका बेस प्राइस Rs. 20 लाख था लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें Rs. 4.80 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में खरीदकर सबको चौंका दिया। पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभ हाल ही में श्रीलंका में खेले गए ACC इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रही थी।