कौन हैं डॉक्टर विकास कुमार जिनका नाम बेन स्टोक्स की जर्सी पर दिखा?
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई से शुरु हुए टेस्ट मैच के साथ ही तीन महीने से ज़्यादा के इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है। इस मैच के लिए मेज़बान इंग्लैंड ने अच्छी और स्पेशल तैयारी की है जिसमें उनके खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शर्ट पर कोरोना वारियर्स के नाम लिखे हैं। कप्तान बेन स्टोक्स की शर्ट पर भारतीय मूल के डॉक्टर विकास कुमार का नाम लिखा है। आइए जानते हैं कौन हैं विकास कुमार।
दिल्ली के रहने वाले कुमार 2019 में इंग्लैंड शिफ्ट हुए
कुमार दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से अपना पोस्ट-ग्रैजुएशन किया था। 2019 में कुमार अपनी पत्नी और दो वर्षीय बच्चे के साथ इंग्लैंड शिफ्ट हुए थे और यहां डरहम के एक हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर यूनिट में काम करते हैं। क्रिकेट के काफी शौकीन रहने वाले कुमार ने अपने दो भाईयों के साथ काफी क्रिकेट भी खेली है, लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान लगाया।
2017 में डॉक्टर ऑन ड्यूटी थे विकास
विकास हमेशा ही क्रिकेट के करीब रहना चाहते थे और 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेले गए टेस्ट में उन्हें मौका मिला। हवा की अशुद्धता के कारण मास्क लगाकर खिलाड़ी मैदान पर थे और विकास को डॉक्टर ऑन ड्यूटी रखा गया था। इसके बाद अब विकास का नाम सीधा इंग्लैंड के कप्तान की शर्ट पर है जो उनके लिए काफी खुशी की बात है।
क्लब क्रिकेट भी खेलते हैं विकास
विकास न्यूकासल के करीब में एशियन मूल के खिलाड़ियों और काउगेट क्रिकेट क्लब द्वारा बनाए गए गिल्ली बॉयज अमेचर क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "मैं क्रिकेट का दीवाना था और मैंने अपने मेडिकल कॉलेज के लिए भी क्रिकेट खेला, लेकिन मेरे परिवार के अन्य सभी सदस्य पढ़ाई में लगे थे। मुझे भी अपने भाईयों की तरह डॉक्टर ही बनना था।"
तीन अन्य भारतीय मूल के डॉक्टर्स को भी मिला है यह सम्मान
मुंबई से 2003 में इंग्लैंड आने वाले डॉक्टर जमस्प कैखुशरू दस्तूर नॉर्विच यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में सर्जन हैं और उनका नाम जोस बटलर की शर्ट पर लिखा है। लिस्टर रॉयल इन्फर्मेरी में इमरजेंसी हेल्ड कोआर्डिनेटर के पद पर तैनात हरिकृष्णा शाह का नाम जेम्स ब्रेसी की जर्सी पर है। इसके अलावा लिस्टर के फिजियोथेरेपिस्ट कृष्णा अघादा का नाम भी जर्सी पर है। विकास कुमार ने स्टोक्स द्वारा साइन जर्सी को नीलाम करके पैसे जुटाने का विचार बनाया है।