कौन है जेफरी वेंडरसे, जिन्होंने 6 विकेट लेकर भारत के हाथों से छीन ली जीत?
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 4 अगस्त को कोलंबों में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच के बाद श्रीलंकाई लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे रातोंरात चमक उठे हैं। उन्होंने भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करते हुए 6 विकेट चटकाए और अपनी टीम को 32 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह उनका वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी रहा है। ऐसे में आइए वेंडरसे और उनके आंकडे जानते हैं।
मैच में कैसा रहा वेंडरसे का प्रदर्शन?
241 रन का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (64) और शुभमन गिल (35) की पारियों से 80 गेंदों में 97 रन जोड़ दिए थे। इसके बाद वेंडरसे ने रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने गिल, शिवम दुबे (0), विराट कोहली (14) श्रेयस अय्यर (7) और केएल राहुल (0) को भी पवेलियन की राह दिखाई। वेंडरसे ने 10 ओवर में 33 रन खर्च कर 6 विकेट चटकाए और टीम की जीत पक्की कर दी।
वेंडरसे ने अपने नाम की खास उपलब्धियां
वेंडरसे भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे कलई के स्पिनर बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर मुस्ताक अहमद (5/36, 1996) ने किया था। इसी तरह वह भारत के खिलाफ वनडे में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले स्पिनर भी बने हैं। इस सूची में श्रीलंका के ही दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (7/30, 2000) पहले और अजंता मेंडिस (6/13, 2008) दूसरे पायदान पर हैं।
वेंडरसे को हसरंगा की जगह मिला था टीम में मौका
बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने वनडे सीरीज के लिए वेंडरसे को टीम में शामिल ही नहीं किया था। शनिवार को स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा के हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर होने के बाद वेंडरसे को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था। वेंडरसे ने लंबे समय बाद मिले इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल लेते हुए टीम को जीत दिला दी।
कौन हैं वेंडरसे?
श्रीलंका के वट्टाला में जन्मे 34 वर्षीय वांडरसे घरेलू क्रिकेट में जाफना की ओर से खेलते हैं। वह दाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया था। यही कारण रहा कि उन्हें 2015 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया। उन्होंने जुलाई 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय और दिसंबर 2015 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।
टेस्ट डेब्यू के लिए किया 7 साल का इंतजार
वेंडरसे को टी-20 और वनडे डेब्यू के बाद टेस्ट डेब्यू के लिए 7 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसा रहा है वेंडरसे का प्रदर्शन?
वेंडरसे ने अब तक 22 वनडे मैचों की 21 पारियों में 26.52 की औसत और 5.47 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट चटकाए हैं। भारत के खिलाफ लिए गए 6 विकेट उनका पहला 5 विकेट हॉल रहा है। इसी तरह उन्होंने 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 56.42 की औसत और 8 की इकॉनमी से केवल 7 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/26 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने एकमात्र टेस्ट में केवल 2 विकेट अपने नाम किए हैं।
घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है वेंडरसे का प्रदर्शन?
घरेलू क्रिकेट में वेंडरसे का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 73 प्रथम श्रेणी मैचों में 28.19 की औसत और 3.97 की इकॉनमी से 270 विकेट चटकाए हैं। वह 17 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/77 का रहा है। इसी तरह वह 102 लिस्ट-A क्रिकेट मैचों में 23.76 की औसत से 150 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/33 का रहा है। वह 95 टी-20 मैचों में भी 94 विकेट झटकने में सफल रहे हैं।