कौन हैं श्रीलंका के मिलन रथनायके, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में खेली 74 रन की पारी?
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के मिलन रथनायके ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजी में कमाल किया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे रथनायके ने इंग्लिश गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए 74 रन बनाए।
उनकी पारी की मदद से श्रीलंका ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 236 रन बनाए।
बता दें कि वह गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका में खेल रहे हैं।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
ऐसी रही रथनायके की पारी
श्रीलंका ने 113 रन के स्कोर पर जब अपना 7वां विकेट खोया था, तब रथनायके क्रीज पर आए।
उन्होंने 135 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
उन्होंने 8वें विकेट के लिए कप्तान धनंजय डी सिल्वा (74) के साथ मिलकर 63 रन जोड़े।
उन्होंने नौवें विकेट के लिए विश्वा फर्नांडो के साथ मिलकर 50 रन की उपयोगी साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
रिकॉर्ड
नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए रथनायके ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
रथनायके अब टेस्ट क्रिकेट डेब्यू में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वह श्रीलंका की ओर से इस नंबर पर दूसरे सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
बता दें कि नंबर-9 पर श्रीलंका की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड उपुल चंदना के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2002 में 92 रन की पारी खेली थी।
परिचय
2016 में शुरू किया अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू
रथनायके का जन्म 1 अगस्त, 1996 को श्रीलंका के कुरुनेगला में हुआ।
उनकी प्रारंभिक शिक्षा वारियापोला के श्री सुमंगला कॉलेज में हुई, जहां उन्होंने खेल को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था।
2016 में श्रीलंका एयर फोर्स स्पोर्ट्स क्लब की ओर से अपने पेशेवर क्रिकेट करियर की शुरुआत थी। इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उन्होंने 2016 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की, जबकि 2017 में अपना लिस्ट-A करियर शुरू किया था।
आंकड़े
ऐसा रहा है रथनायके का प्रथम श्रेणी करियर
रथनायके ने 40 प्रथम श्रेणी मैच (अपने टेस्ट डेब्यू से पहले) खेले हैं।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 32.08 की औसत के साथ कुल 81 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया है।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 40 मैचों की 52 पारियों में 16.09 की औसत के साथ 652 रन बनाए हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।
पारी
पहले टेस्ट में श्रीलंका की पारी सिमटी
रथनायके की पारी की मदद से पहले मैनचेस्टर टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 236 रन बनाए।
श्रीलंकाई टीम से कप्तान धनंजय ने 74 रन का योगदान दिया।
इंग्लैंड से क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड इस समय 214 रन से पीछे है।