
कौन है लियाम डॉसन, जिन्हें चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में मिली जगह?
क्या है खबर?
हैम्पशायर के अनुभवी ऑलराउंडर लियाम डॉसन टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। 35 वर्षीय डॉसन को भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में चोटिल शोएब बशीर की जगह शामिल किया गया है। बशीर की उंगली में लगी चोट ने डॉसन को 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी का मौका दिया है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
क्रिकेट
डॉसन ने 2017 में खेला था अपना आखिरी टेस्ट
चौथे टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने से पहले डॉसन ने अपने आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ नॉटिंघम में खेला था, लेकिन उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज डॉसन ने 2016 में भारत के खिलाफ चेन्नई में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। निचले क्रम के एक उपयोगी बल्लेबाज डॉसन ने हैम्पशायर के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार अपनी काबिलियत साबित की है।
प्रदर्शन
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार रहा है डॉसन प्रदर्शन
डॉसन के प्रथम श्रेणी आंकड़े उनकी प्रतिभा को साबित करते हैं। उन्होंने सितंबर 2007 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 212 मैचों में 31.54 की औसत से 371 विकेट लिए हैं। इसमें 15 बार 5 विकेट और तीन मैचों में 10 विकेट हॉल शामिल हैं। उन्होंने 35.29 की औसत से 10,731 रन भी बनाए हैं, जिसमें 18 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 7 विकेट लिए हैं और 84 रन बनाए हैं।
शुरुआत
डॉसन ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में की थी शुरुआत
1 मार्च, 1990 को स्विडन में जन्मे डॉसन ने अपने करियर की शुरुआत एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने स्पिन गेंदबाजी के लिए सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने 18 साल की उम्र में पहला प्रथम श्रेणी शतक बनाया। वह हैम्पशायर के लिए शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। डॉसन ने हैम्पशायर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने सभी प्रारूपों में 13,000 से अधिक रन और 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
जानकारी
क्या भारत के खिलाफ प्रभावी रहेंगे डॉसन?
डॉसन भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में वापसी कर रहे हैं। मेजबान टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में ऑलराउंडर डॉसन प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे।