
कौन हैं खालिद जमील, जिन्हें बनाया गया है भारतीय फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच?
क्या है खबर?
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने शुक्रवार को पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी खालिद जमील को भारतीय पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। जमील पूर्व कोच मनोलो मार्केज की जगह लेंगे, जिन्होंने भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पिछले महीने AIFF से नाता तोड़ लिया था। इसके साथ ही भारतीय फुटबॉल टीम को 13 साल के बाद कोई भारतीय कोच मिला है। इससे पहले साल 2011-12 में सावियो मेडेइरा टीम के मुख्य कोच बने थे।
चयन
कैसे हुआ जमील का चयन?
AIFF कार्यकारी समिति ने पूर्व कप्तान आईएम विजयन की अध्यक्षता वाली तकनीकी समिति की उपस्थिति में जमील को नया मुख्य कोच नियुक्त करने को मंजूरी दी है। तकनीकी समिति ने 22 जुलाई को निदेशक सुब्रत पाल से सलाह लेने के बाद कोच के लिए 3 नामों की सूची तैयार की थी। इसमें पूर्व राष्ट्रीय कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन, स्लोवाकियाई मैनेजर स्टीफन टारकोविक और खालिद जमील का नाम शामिल था। आखिर में समिति ने जमील के नाम पर मुहर लगा दी।
परिचय
खालिद जमील कौन हैं?
कुवैत में जन्मे और भारत के पूर्व मिडफील्डर 48 वर्षीय जमील वर्तमान में इंडियन सुपर लीग (ISL) में जमशेदपुर FC के कोच हैं। उनका क्लब के साथ 2026 तक का अनुबंध है और उन्हें ISL और आई-लीग क्लबों को कोचिंग देने का एक दशक से भी अधिक का अनुभव है। उनकी कोचिंग में सबसे बड़ी उपलब्धि 2016-17 में आई थी, जब जमील की कोचिंग में आइजॉल FC ने आई-लीग का खिताब अपने नाम किया था।
करियर
कैसा रहा है जमील का कोचिंग करियर?
जमील ने साल 2016-17 सीजन में मुंबई FC के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने आइजॉल की कमान संभाली और उन्हें आई-लीग चैंपियनशिप तक पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने जमशेदपुर FC के साथ अनुबंध करने से पहले नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को भी कोचिंग दी थी। उन्होंने अब तक 48 मैचों में टीम को कोचिंग दी है और पिछले सीजन में टीम को फाइनल तक पहुंचाना भी उनके करियर का हिस्सा है।
सम्मान
जमील को लगातार दूसरे साल मिला 'कोच ऑफ द ईयर' पुरस्कार
जमशेदपुर FC को सेमीफाइनल तक पहुंचाने के लिए जमील को मई में AIFF ने लगातार दूसरे सीजन में AIFF पुरुष 'कोच ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया था। उनके सामने भारतीय टीम को जीत की पटरी पर लौटाने की चुनौती है। जमील महिंद्रा यूनाइटेड और एयर इंडिया FC जैसे क्लबों के लिए भी खेल चुके हैं और आखिरी बार 2009 में मुंबई FC के लिए खेले थे। चोटों के कारण उन्होंने समय से पहले संन्यास ले लिया था।
अभियान
29 अगस्त से शुरू होगा भारतीय टीम का अभियान
भारतीय टीम का अभियान 29 अगस्त से शुरू होगा। वह ताजिकिस्तान के दुशांबे में नेशंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान ताजिकिस्तान से भिड़ेगी। यह जमील का पहला टूर्नामेंट होगा। भारत को इस टूर्नामेंट के ग्रुप-B में रखा गया है। इस ग्रुप की अन्य दो टीमें ईरान और अफगानिस्तान हैं। ग्रुप-A के मैच ताशकंद में खेले जाएंगे। इसमें मेजबान उज्बेकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, तुर्कमेनिस्तान और ओमान की टीम शामिल हैं. इस टूर्नामेंट का फाइनल 8 सितंबर को खेला जाएगा।