कौन है जितेश शर्मा, जिन्हें संजू सैमसन की जगह भारतीय टीम में किया गया है शामिल?
क्या है खबर?
श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है।
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन घुटने की चोट के कारण शेष दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं।
इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को टीम में शामिल किया है।
आइए उनके सफर पर एक नजर डालते हैं।
सफर
IPL से पहले डिप्रेशन में चले गए थे जितेश
जितेश विदर्भ की टीम के लिए खेलते हैं। पिछले साल IPL मेगा नीलामी से पहले उन्हें विदर्भ की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
जिसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे। नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें टीम के साथ जोड़कर उनके करियर को नई राह दिखाई।
उन्हें सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में नहीं चुना गया था। ऐसे में उन्हें लगा था कि उनका करियर अब खत्म हो गया है।
आंकड़े
2016 में पहली बार IPL से जुड़े थे जितेश
जितेश 2016 में पहली बार मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे, लेकिन 2018 में उन्हें रिलीज कर दिया था।
2012-13 कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने 12 पारियों में 537 रन बनाए थे।
इसके बाद 2013-14 के सत्र में उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का मौका मिला।
2015-16 की सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 143.51 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे।
इसके बाद उन्हें मुंबई की टीम ने 10 लाख रुपये के साथ अपनी टीम में जोड़ा था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट
जितेश का घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन?
जितेश ने क्रिकेट के लिए 12वीं तक पढ़ने बाद आगे की पढ़ाई छोड़ दी थी।
उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 16 मैच में 24.04 की औसत से 553 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 47 मैच में 1,350 रन बनाए हैं।
टी-20 के 76 मुकाबलों में उन्होंने 147.93 की स्ट्राइक रेट से 1,787 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने एक शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 54 कैच और 12 स्टंप भी किए हैं।
संजू सैमसन
संजू सैमसन को लेकर BCCI ने क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संजू सैमसन के लिए कहा, ''मेडिकल टीम आज दोपहर उन्हें स्कैन के लिए मुंबई ले गई है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। चयन समिति ने जितेश शर्मा को मौका दिया है।''
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।