
इंग्लैंड की टेस्ट टीम में चुने गए जेम्स रीव कौन हैं? जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 22 मई से अपने घर पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ इकलौता 4 दिवसीय टेस्ट खेलना है।
इस मुकाबले के लिए मेजबान टीम ने जेम्स रीव को अपने दल में शामिल किया है।
दरअसल, जॉर्डन कॉक्स चोट के कारण इस टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और उनकी जगह पर रीव को मौका मिला है।
इस बीच इंग्लैंड की टेस्ट टीम में चुने गए रीव के बारे में जानते हैं।
अंडर-19
अंडर-19 विश्व कप 2022 में खेलते दिखे थे रीव
रीव ने अंडर-19 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट की टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
उन्होंने उस टूर्नामेंट में 6 पारियों में 34.00 की औसत और 77.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 204 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 52 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक भी लगाए थे।
उस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम उपविजेता रही थी।
आंकड़े
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रभावित कर चुके हैं जेम्स रीव
रीव ने 2021 में समरसेट की ओर से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 45 मैचों में 43.35 की औसत के साथ 2,688 रन बनाए हैं।
इस बीच 221 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं।
21 वर्षीय रीव, डेनिस कॉम्पटन के बाद 10 प्रथम श्रेणी शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के इंग्लिश बल्लेबाज बने थे।
आंकड़े
काउंटी चैंपियनशिप में खूब चला था रीव का बल्ला
काउंटी चैंपियनशिप 2025 में, रीव ने 8 पारियों में 54.71 की औसत के साथ 383 रन बनाए थे। उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया था। टॉम बैंटन के बाद वह इस सीजन में समरसेट के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं।
बता दें कि बैंटन के नाम 54.50 की औसत से 436 रन हैं।
इससे पहले काउंटी चैंपियनशिप 2024 डिवीजन वन में उन्होंने 14 मैचों में 36.30 की औसत से 726 रन बनाए।
जानकारी
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टेस्ट टीम
इंग्लैंड की टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जेम्स रीव, जो रूट, जेमी स्मिथ और जोश टंग