कौन है गस एटकिंसन, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में मिला मौका?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ECB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इसके अलावा ECB ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए भी अस्थाई टीम घोषित की है। इन दोनों ही टीमों में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर गस एटकिंसन को भी जगह दी गई है। उन्हें पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में आइए उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
कौन हैं गस एटकिंसन?
एटकिंसन इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट में सरे क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। उनका जन्म 19 जनवरी, 1998 को मिडिलसेक्स के चेल्सी में हुआ था। 25 साल का यह खिलाड़ी दाएं हाथ से बल्लेबाजी करता है और अपनी शानदार तेज गेंदबाजी के लिए भी जाना जाता है। एटकिंसन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेल चुके हैं। वह अपनी लंबाई के कारण तेज गेंदबाजी करते समय खतरनाक लगते हैं। उनकी लंबाई 6 फीट 2 इंच है।
एटकिंसन के आंकड़ों पर एक नजर
एटकिंसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 मैच खेले हैं और इसकी 27 पारियों में 26.64 की औसत से 45 विकेट लिए हैं। उन्होंने 6/68 विकेट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 2 मैच खेले हैं और 5 विकेट झटके हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 41 मैच खेले हैं और 19.23 की उम्दा औसत के साथ 55 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/36 का रहा है।
क्यों मिला एटकिंसन को मौका?
इंग्लैंड को वनडे विश्व कप से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अभी चोटिल हैं और उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में इंग्लैंड ने एटकिंसन को मौका दिया है। इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स की भी वापसी हुई है। स्टोक्स वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे, लेकिन उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में वापसी की है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेंगे।
न्यूजीलैंड दौरे और विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम
वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड की अस्थाई टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।