दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: कौन है विकेटकीपर बल्लेबाज डेविड बेडिंघम, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए 2 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है।
ये खिलाड़ी डेविड बेडिंघम और नंद्रे बर्गर हैं। बेडिंघम विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और बर्गर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
बेडिंघम लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, ऐसे में उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका मिला।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
करियर
इंग्लैंड में खेलने वाले थे बेडिंघम
बेडिंघम का जन्म साल 1994 में दक्षिण अफ्रीका के जॉर्ज शहर में हुआ था। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
साल 2020 की शुरुआत में उन्हें लगा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम में उन्हें मौका नहीं मिलेगा, इसलिए वह इंग्लैंड चले गए थे और वहां उन्होंने डरहम के लिए क्रिकेट खेली।
वह डरहम के लिए लगातार खेलते रहे और काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन को देखकर ही उन्हें वापस बुलाया गया।
डेब्यू
साल 2013 में बेडिंघम ने किया था डेब्यू
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेडिंघम ने साल 2013 में डेब्यू किया था।
उन्होंने अब तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 86 मुकाबले खेले हैं और इसकी 136 पारियों में 49.51 की उम्दा औसत के साथ 5,991 रन बनाए हैं।
वह अपने फर्स्ट क्लास करियर में 18 शतक और 22 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन रहा है। वह 15 बार फर्स्ट क्लास करियर में नाबाद भी रहे हैं।
लिस्ट-A
बेडिंघम के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
लिस्ट-A क्रिकेट में बेडिंघम ने अपना पहला मैच साल 2013 में खेला था। उन्होंने अब तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 40 मुकाबले खेले हैं और इसकी 39 पारियों में दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने 42.00 की औसत से 1,470 रन बनाए हैं।
इस दौरान बेडिंघम के बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रन रहा है। इस खिलाड़ी के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है।
टी-20
टी-20 क्रिकेट में कैसे हैं बेडिंघम के आंकड़े?
टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अब तक 55 मुकाबले खेले हैं। इसकी 51 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए इस खिलाड़ी ने 1,014 रन बनाए हैं। उनकी औसत 20.28 की रही है।
बेडिंघम का टी-20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 128.84 का है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 5 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन रहा है।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सिर्फ टी-20 क्रिकेट ही है, जिसमे बेडिंघम ने स्टंप आउट किया है।