कौन हैं ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुने गए ऑलराउंडर कूपर कोनोली? जानिए उनके करियर के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर कूपर कोनोली को स्कॉटलैंड और इंग्लैंड दौरों के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज से कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में कोनोली को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। आइए कोनोली के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
अंडर-19 विश्व कप 2022 में कप्तानी कर चुके हैं कोनोली
कोनोली एक प्रभावशाली बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, जिनका जन्म 22 अगस्त, 2003 को पर्थ में हुआ था। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। उन्होंने 2022 के अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था। उन्होंने बल्लेबाजी में 74.48 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 पारियों में कुल 74 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने 35.00 की औसत के साथ 5 विकेट लिए थे।
बिग बैश लीग में कोनोली ने किया था प्रभावित
कोनोली ने ने बिग बैश लीग (BBL) के पिछले 2 सत्रों में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। 20 वर्षीय कोनोली स्कॉर्चर्स के लिए बेहतरीन फिनिशर साबित हुए हैं। उन्होंने BBL के पिछले 2 सत्रों में 15 मैचों में 145.81 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। वह बाएं हाथ से उपयोगी स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने 7.00 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट चटकाए हैं।
1 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं कोनोली
कोनोली को 2023-24 शेफील्ड शील्ड फाइनल में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पहली प्रथम श्रेणी पारी में 7वें नंबर पर आकर 115 गेंदों में 90 रन बनाए थे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में 377 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। यह कोनोली का अब तक का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एकमात्र मैच है।
4 लिस्ट-A मैच खेल चुके हैं कोनोली
कोनोली ने 2023 में अपने लिस्ट-A करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से 4 लिस्ट-A मैच खेले हैं, जिसमें 17.00 की औसत के साथ 68 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने कोई अर्धशतक नहीं लगाया है और इस प्रारूप में 42 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 4.37 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 3 विकेट अपने नाम किए हैं।