LOADING...
कौन है आनंदकुमार वेलकुमार, जिन्होंने पहली बार भारत को स्पीड स्केटिंग में दिलाया स्वर्ण पदक?
आनंदकुमार वेलकुमार ने इतिहास रच दिया (तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

कौन है आनंदकुमार वेलकुमार, जिन्होंने पहली बार भारत को स्पीड स्केटिंग में दिलाया स्वर्ण पदक?

Sep 16, 2025
10:50 am

क्या है खबर?

आनंदकुमार वेलकुमार ने 'स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025' में इतिहास रच दिया है। वह भारत के लिए इस खेल में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 22 वर्षीय वेलकुमार ने सीनियर पुरुषों की 1,000 मीटर स्प्रिंट रेस 1:24.924 मिनट समय में पूरी कर स्वर्ण हासिल किया। कुछ दिन पहले ही उन्होंने 500 मीटर स्प्रिंट में 43.072 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता था, जो भारत का सीनियर विश्व चैंपियनशिप में पहला पदक था।

कौन

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे वेलकुमार

तमिलनाडु के रहने वाले वेलकुमार कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गिंडी से कर रहे हैं। उनकी बड़ी बहन सुबी सुवेथा वेलकुमार भी भारतीय स्केटर हैं। वेलकुमार ने साल 2021 जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 15 किलोमीटर प्रतियोगीता में रजत पदक जीतकर किसी भी विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहला पदक दिलाने वाले खिलाड़ी भी बने थे। 2 अक्टूबर, 2023 को हुए एशियाई खेलों में वह 3,000 मीटर रिले टीम का हिस्सा रहे, जिसने कांस्य पदक जीता था।

खेल

6 साल से कर रहे हैं स्केटिंग

वेलकुमार ने मात्र 6 साल की उम्र में रोलर स्केटिंग शुरू की और घर के पास बैडमिंटन कोर्ट में कोच अन्ना राजा से प्रशिक्षण लिया। शुरुआती दौर में उन्होंने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और संतोषजनक नतीजे हासिल किए। इन सफलताओं ने उनके मन में इस खेल को गंभीरता से अपनाने का संकल्प मजबूत किया। उस समय इस खेल को बहुत लोग जानते नहीं थे, लेकिन उन्होंने इसी खेल को अपना पहचान बनाया।

धन्यवाद

प्रधानमंत्र मोदी ने दी बधाई 

वेलकुमार को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, 'स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुष 1,000 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले आनंदकुमार वेलकुमार पर गर्व है। उनके धैर्य, गति और जोश ने उन्हें स्केटिंग में भारत का पहला विश्व चैंपियन बनाया है। उनकी उपलब्धि अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी। आनंदकुमार को बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।' स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट चीन में खेला जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें प्रधमानमंत्री मोदी का पोस्ट