वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू कुहनेमैन कौन हैं?
बीते गुरुवार (16 जून) को श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मुकाबले में हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमैन ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 48 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उन्होंने पथुम निसानका और चमिका करुणारत्ने को अपना शिकार बनाया। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे खेलने वाले 237वें खिलाड़ी बने। उनके अब तक के क्रिकेटिंग सफर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है कुहनेमैन का क्रिकेटिंग करियर
25 वर्षीय कुहनेमैन ने अब तक 24 लिस्ट-A मैचों में 28.78 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। इस बीच 37 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। अब तक 18 टी-20 मैचों में उन्होंने 32.18 की औसत और 7.69 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 मैच खेले हैं, जिसमें 29 विकेट अपने नाम किए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
कुहनेमैन 2021-22 शेफील्ड सीजन में संयुक्त रूप से चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने सात मैचों में 25 विकेट लिए, जिसमें तीन फाइव विकेट हॉल भी शामिल थे। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर थे।
ऐसा रहा कुहनेमैन का शुरुआती सफर
ब्रिस्बेन में जन्मे कुहनेमैन गोल्ड कोस्ट चले गए और 10 साल की उम्र में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। 17 साल की उम्र में उन्होंने गोल्ड कोस्ट डॉल्फिन के लिए फर्स्ट-ग्रेड डेब्यू किया। उन्हें 2016-17 और 2017-18 सीजन के लिए क्वींसलैंड ने कॉन्ट्रैक्ट दिया। लिस्ट-A और टी-20 में डेब्यू करने के बाद कुहनेमैन 2020-21 शेफील्ड सीजन में फर्स्ट क्लास सर्किट में पहुंचे। उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था।
चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया से एश्टन एगर और मार्कस स्टोइनिस दोनों को साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा और वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मिचेल स्टार्क और सीन एबॉट की उंगली में चोट लगी है, जबकि मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग से उबर रहे हैं। लेग स्पिनर एडम जैम्पा हाल ही में पिता बने हैं और फिलहाल अनुपलब्ध हैं। वहीं ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी फिटनेस कारणों से सिर्फ विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं।