
शशांक मनोहर की जगह कौन बन सकता है अगला ICC चेयरमैन?
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में साफ कर दिया था कि अपना कार्यकाल पूरा कर चुके चेयरमैन शशांक मनोहर चुनाव नहीं लड़ेंगे।
आपको बता दें कि मनोहर चार साल से ICC चेयरमैन हैं और वह दोनों बार निर्विरोध चुने गए हैं। लेकिन उन्होंने तीसरी बार चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।
आइए जानने की कोशिश करते हैं कि ICC चेयरमैन पद पर मनोहर की जगह लेने की रेस में कौन सबसे आगे है।
कुर्सी की चाह
कुर्सी पर लगी हैं कई लोगों की निगाहें
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स का पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है और वह ICC चेयरमैन का पद हासिल करना चाहते हैं।
वर्तमान समय में ICC के वाइस-चेयरमैन सिंगापुर के इमरान ख्वाजा भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन की नजर भी इस कुर्सी पर है, लेकिन अब तक कोई खुलकर सामने नहीं आया है।
जानकारी
इस प्रकार चुने जाते हैं ICC चेयरमैन
ICC चेयरमैन पद के लिए किसी बोर्ड का वर्तमान या पूर्व डॉयरेक्टर, जिसने इस पोजीशन पर छह या उससे ज़्यादा साल नहीं बिताए हों, वैध होता है। हालांकि, उसके नाम को किसी मेंबर नेशन द्वारा सुझाया जाना चाहिए।
सौरव गांगुली
गांगुली के पास भी चुनाव लड़ने का मौका
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली की कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है।
गांगुली के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए बोर्ड सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहा है, लेकिन उन्हें अभी कोई राह नहीं मिली है।
कई पूर्व क्रिकेटर्स भी कह चुके हैं कि गांगुली के पास ICC को लीड करने की क्षमता है और BCCI भी चाहेगी कि मनोहर के जाने के बाद भी उनका दबदबा ICC में बना रहे।
बयान
गांगुली की वकालत कर चुके हैं स्मिथ और गावर
ग्रीम स्मिथ ने हाल ही में कहा था, "कोरोना के बाद क्रिकेट को एक मजबूत लीडर की जरूरत होगी। समय आ गया है कि अब माडर्न गेम को करीब समझने वाला और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता रखने वाला व्यक्ति पोजीशन संभाले।"
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने कहा था कि गांगुली के पास एक दिन ICC को लीड करने की नेतृत्व क्षमता है।
गावर ने कहा था कि BCCI को लीड करने वाला कई चुनौतियों से गुजरता है।
एन श्रीनिवासन
श्रीनिवासन भी हो सकते हैं BCCI का चेहरा
ICC और BCCI दोनों को लीड कर चुके एन श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाए गए BCCI के संविधान के कारण BCCI रिप्रजेंटिव के तौर पर ICC जाने का मौका नहीं मिला था।
हालांकि, ICC बोर्ड का पूर्व डॉयरेक्टर होने के कारण यदि BCCI अपना सहभागित करनी चाहेगी तो श्रीनिवासन वहां जाने कि लिए वैध होंगे।
श्रीनिवासन के अनुभव को देखते हुए तमाम लोग इस मूव की भी उम्मीद कर रहे हैं।