दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: आंकड़ों से जानिए कैसी रही टेस्ट सीरीज़
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंग्लैंड ने चौथे और अंतिम टेस्ट को जीतकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 3-1 से अपने नाम किया। मेज़बान टीम को सीरीज़ के आखिरी टेस्ट में 191 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी। इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज़ में खूब सफलता हासिल की तो वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पूरे सीरीज़ में संघर्ष किया। पढ़ें इस सीरीज़ का आंकड़ों में रीव्यू।
एक भी बार 300 के आंकड़े को नहीं छू सकी दक्षिण अफ्रीका
सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन का पता इस बात से ही चलता है कि पूरे सीरीज़ में वे एक भी पारी में 300 का आंकड़ा पार नहीं कर सके। बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान उन्होंने इस सीरीज़ का सर्वोच्च स्कोर 284 बनाया था। पूरे सीरीज़ के दौरान वे 250 के आंकड़े को भी केवल तीन ही बार पार कर सके। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने दो बार 400 और एक बार 300 के आंकड़े को पार किया।
दक्षिण अफ्रीका का कोई बल्लेबाज नहीं लगा सका शतक
इस सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों का संघर्ष लगातार जारी रहा और उनका कोई भी बल्लेबाज पूरी सीरीज़ में शतक नहीं लगा सका। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस सीरीज़ का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 98 रहा जो रासी वान डर डूसेन ने चौथे टेस्ट में बनाया था। क्विंटन डि कॉक (95) और डीन एल्गर (88) ही 80 से ज़्यादा का स्कोर बनाने में सफल रह सके। इंग्लैंड की बात करें तो उनके लिए तीन अलग-अलग बल्लेबाजों ने शतक लगाए।
इंग्लिश गेंदबाजों का रहा दबदबा, अफ्रीका के लिए नोर्ट्जे ने किया कमाल
गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड ने पूरे सीरीज़ में अपना दबदबा बनाए रखा। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 19.42 की औसत के साथ 14 विकेट झटके। क्रिस वुड (12), बेन स्टोक्स (10), सैम कर्रन (10), जेम्स एंडरसन (9) और डॉमिनिक बेस (8) ने हर एक मौके का फायदा उठाया। वुड, बेस और एंडरसन ने तो सीरीज़ के सभी मैचों में हिस्सा भी नहीं लिया। दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नोर्ट्जे ने 18 विकेट लिए और सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
डि कॉक रहे दक्षिण अफ्रीका के अकेले योद्धा
इंग्लैंड के लिए तीन बल्लेबाजों ने सीरीज़ में 300 से ज़्यादा रन बनाए। डॉमिनिक सिब्ली (324), बेन स्टोक्स (318) और जो रूट (317) ने अपनी टीम के लिए अच्छा योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डि कॉक अकेले लड़ाई करते दिखाई दिए। उन्होंने सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 380 रन बनाए। हालांकि, अफ्रीका के लिए कोई अन्य बल्लेबाज 300 से ज़्यादा रन नहीं बना सके। केवल दो अफ्रीकी बल्लेबाज ही 200 से ज़्यादा रन बना सके।