बांग्लादेश बनाम भारत: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाली मिन्नू मणि और बारेड्डी अनुषा कौन हैं?
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से बारेड्डी अनुषा और मिन्नू मणि ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। इसके साथ ही दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाली मणि ने इतिहास रच दिया। वह केरल की ओर से भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं। आइए इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
WPL में दिल्ली कैपिटल्स से खेल चुकी हैं मणि
24 मार्च 1999 को केरल में जन्मी मणि एक ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें नीलामी में 30 लाख रुपये देकर DC ने खरीदा था। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने WPL 2023 में 3 मैच खेले, जिसमें वह कोई भी विकेट नहीं ले सकी थी। बल्ले से भी वह कुछ खास नहीं कर सकीं थी।
कौन हैं बारेड्डी अनुषा?
20 वर्षीया अनुषा भारत की उस टीम का हिस्सा थीं जिसने इस साल की शुरुआत में ACC महिला इमर्जिंग टीम कप जीता था। उन्हें उस टूर्नामेंट में सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला था। अनुषा WPL 2023 की नीलामी में नहीं बिक सकी थी। बता दें कि उन्होंने अपना बेस प्राइज 10 लाख रुपये निर्धारित किया था लेकिन किसी भी टीम ने उन पर दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
कैसा रहा दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
पहले टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ मणि ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने अपने 3 ओवर में 7 की इकॉनमी रेट से 21 रन देते हुए 1 विकेट लिया। उन्होंने विपक्षी टीम की सलामी बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना का विकेट चटकाते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई थी। अनुषा ने भी किफायती गेंदबाजी की थी लेकिन वह विकेट नहीं ले सकी थी। उन्होंने अपने 4 ओवर में 24 रन दिए थे।
भारत ने दर्ज की जीत
पहले टी-20 मैच में भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त बना ली है। ढाका में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 114 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक (54*) की मदद से आसानी से लक्ष्य हासिल किया। हरमन के अलावा स्मृति मंधाना ने 38 रन का योगदान दिया।