Page Loader
IPL 2019: जानिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद में कौन है ज़्यादा मज़बूत

IPL 2019: जानिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद में कौन है ज़्यादा मज़बूत

Feb 17, 2019
01:39 pm

क्या है खबर?

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दो बार इस लीग का खिताब जीत चुकी है। IPL 2019 में भी KKR काफी मज़बूत और संतुलित नज़र आ रही है। हैदराबाद भी दो बार इस लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है। पहला डेक्कन चार्जर्स 2009 और दूसरा SRH 2016 में। IPL 2019 में SRH एक बार फिर खिताब की दावेदार मानी जा रही है। आज हम आपको दोनों टीमों की तुलना करके बताते हैं कि IPL 2019 में कौन ज़्यादा मज़बूत है।

बल्लेबाज़ी

दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी

IPL 2019 में मिडिल ऑर्डर KKR की समस्या लग रहा है। कोलकाता में मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह, नितीश राणा और शुभमन गिल जैसे अनुभवहीन खिलाड़ी हैं। इस सीज़न में भी KKR में बल्लेबाज़ी का दारोमदार कार्तिक, रसेल, उथप्पा और क्रिस लिन पर रहेगा। वहीं SRH के पास केन विलियमसन, वार्नर, बेयरस्टो, गुप्टिल, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी और शाकिब के रूप में पावर पैक बल्लेबाज़ हैं। बल्लेबाज़ी में SRH, कोलकाता से मज़बूत नज़र आ रही है।

ऑलराउंडर

दोनों टीमों के हरफनमौला खिलाड़ी

IPL के 12वें सीज़न के लिए कोलकाता (KKR) और हैदराबाद (SRH) दोनों ही टीमों में शानदार हरफनमौला खिलाड़ी हैं। SRH की टीम में जहां विजय शंकर, यूसुफ पठान, शाकिब और मोहम्मद नबी के रूप में बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं। वहीं KKR के पास आंद्रे रलेस, कार्लोस ब्राथवेट और सुनील नारेन के रूप में शानदार ऑलराउंडर हैं। प्लेइंग इलेवन के हिसाब से SRH की तुलना में कोलकाता के पास बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।

व्यक्तिगत

दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज़

स्पिन गेंदबाज़ के रूप में KKR की टीम में कुलदीप, चावला और नारेन जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं। वहीं SRH की टीम में राशिद खान, नबी, शाकिब और नदीम जैसे स्पिन गेंदबाज़ हैं। स्पिन गेंदबाज़ों में दोनों टीमें समान नज़र आ रही है।

तेज़ गेंदबाज़ी

दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़

IPL के 12वें सीज़न में KKR और SRH दोनों टीमों के पास ही बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों की फौज है। SRH के पास जहां भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बसिल थंपी, संदीप शर्मा और नटराजन जैसे शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं KKR की टीम में शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज़ गेंदबाज़ों की युवा ब्रिगेड है। तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में SRH, कोलकाता से बेहतर नज़र आ रही है।

क्या आप जानते हैं?

दोनों टीमों की बीच हेड-टू-हेड मीटिंग

SRH और KKR के बीच IPL में हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें कोलकाता, SRH से आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 15 मैचों में KKR ने जहां 9 बार बाज़ी मारी है। वहीं SRH को 6 मैच में जीत मिली है।