IPL 2019: जानिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में कौन है ज़्यादा मज़बूत
IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सबसे सफल टीमों में से एक है। CSK IPL के पिछले 11 सीज़न में तीन बार इस लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है। IPL 2019 में भी CSK काफी मज़बूत नज़र आ रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी IPL के इतिहास में दो बार इस लीग का खिताब जीत चुकी है। आज हम आपको दोनों टीमों की तुलना करके बताते हैं कि IPL 2019 में कौन ज़्यादा मज़बूत है।
दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी
IPL 2019 के लिए CSK सबसे मज़बूत टीम नज़र आ रही है। CSK की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी है कि उसकी टीम के सभी बल्लेबाज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। वाटसन, रायडू, रैना, धोनी, प्लेसिस, बिलिंग्स और ब्रावो के रूप में टीम के पास शानदार बल्लेबाज़ हैं। वहीं कोलकाता में मिडिल ऑर्डर में रिंकू, राणा और शुभमन जैसे अनुभवहीन खिलाड़ी हैं। इस सीज़न में भी KKR में बल्लेबाज़ी का दारोमदार कार्तिक, रसेल, उथप्पा और क्रिस लिन पर रहेगा।
दोनों टीमों के हरफनमौला खिलाड़ी
IPL के 12वें सीज़न में CSK के पास बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फौज है। CSK के पास शानदार विदेशी ऑलराउंडर हैं, लेकिन इन सब का एक साथ खेल पाना नामुमकिन है। CSK की टीम में ब्रावो, जडेजा, सैंट्नर, वाटसन, विली और रैना के रूप में शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वहीं KKR की टीम में रलेस, ब्राथवेट और नारेन के रूप में बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं। प्लेइंग इलेवन के हिसाब से CSK की तुलना में कोलकाता के पास बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।
दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज़
स्पिन गेंदबाज़ के रूप में CSK के पास हरभजन सिंह, जडेजा, कर्ण और इमरान ताहिर जैसे गेंदबाज़ हैं। वहीं KKR की टीम में कुलदीप, चावला और नारेन मेन स्पिन गेंदबाज़ हैं। स्पिन गेंदबाज़ों में KKR चेन्नई से बेहतर नज़र आ रही है।
दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़
IPL 2019 में CSK और KKR दोनों टीमों के पास ही बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों की फौज है। CSK के पास जहां लुंगी नगीड़ी, शार्दुल, मोहित शर्मा और दीपक चहर जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं KKR की टीम में शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज़ गेंदबाज़ों की युवा ब्रिगेड है। साथ ही दोनों टीमों में तेज़ गेंदबाज़ों के सपोर्ट में अच्छे तेज़ गेंदबाज़ आलराउंडर भी हैं। तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में दोनों टीमें समान नज़र आ रही हैं।
दोनों टीमों की बीच हेड-टू-हेड मीटिंग
CSK और KKR के बीच IPL में हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें CSK कोलकाता से आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 18 मैचों में CSK ने जहां 11 बार बाज़ी मारी है। वहीं KKR को 7 मैच में जीत मिली है।