ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की जगह ले सकते हैं ये बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर संन्यास का मन बना चुके हैं। जनवरी, 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज उनकी अंतिम सीरीज हो सकती है। हालांकि, उनकी खराब फॉर्म के चलते यह तय नहीं है कि उन्हें टीम में चुना भी जाएगा या नहीं। ऑस्ट्रेलिया पहले से ही ऐसे खिलाड़ियों पर योजना बना रहा है जो उनके विकल्प हो सकते हैं। आइए इस बारे में और अधिक जानते हैं।
वार्नर ने दिए थे संन्यास के संकेत
ओवल में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले वार्नर ने टेस्ट से अपने संन्यास की योजना का खुलासा किया था। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अगले साल जनवरी में अपने घर (सिडनी) में 12 साल के लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कहने की योजना बनाई है। उनकी फॉर्म हाल के दिनों में चर्चा का विषय रही है। हालांकि, इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन पर एशेज सीरीज के लिए भरोसा जताया था।
एशेज सीरीज 2023 में वार्नर का प्रदर्शन
एशेज सीरीज 2023 में वार्नर ने सभी 5 मैच खेले थे और 28.50 की औसत से 285 रन बनाए। उन्होंने 10 पारियों में 2 अर्द्धशतक बनाए। सीरीज में वार्नर के स्कोर 9, 36, 66, 25, 4, 1, 32, 28, 24 और 60 रहे थे। 10 में से 7 पारियों में वार्नर को शुरुआत तो अच्छी मिली थी, लेकिन वह बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे थे। उनके साथी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एशेज 2023 में 496 रन बनाए थे।
टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर का प्रदर्शन
वार्नर ने 109 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 44.43 की औसत से 8,487 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक और 36 अर्द्धशतक जमाए हैं। वार्नर ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 7वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। घर में खेले गए 55 टेस्ट मैचों में वार्नर ने 58.39 की औसत से 5,139 रन बनाए हैं। विदेश में खेले गए 51 टेस्ट मैचों में वार्नर ने 31.59 की औसत से 3,065 रन बनाए हैं।
2022 से वार्नर की टेस्ट औसत रही 26.74
वार्नर ने टेस्ट में साल 2022 से अब तक 26.74 की औसत से रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 36 पारियों में 936 रन बनाए। उन्होंने 1 दोहरा शतक और 4 अर्धशतक जमाए। इस बीच वह 3 बार शून्य पर आउट हुए।
वार्नर की जगह लेने के दावेदार
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज वार्नर के विकल्पों पर नजर डालें तो कुछ अहम दावेदार नजर आते हैं। इन दावेदारों में कैमरून बैनक्रॉफ्ट, मैट रेनशॉ और मार्कस हैरिस जैसे नाम शामिल हैं। बैनक्रॉफ्ट को न्यूजीलैंड-A के खिलाफ 2 चार दिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया-A के लिए चुना गया है। हैरिस और रेनशॉ दोनों एशेज सीरीज 2023 में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
दावेदारों के कैसे हैं आंकड़े?
बैनक्रॉफ्ट ने 10 टेस्ट मैचों में 26.23 की औसत से 446 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी मैच अगस्त, 2019 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। रेनशॉ के नाम ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 मैचों में 29.31 की औसत से 645 रन हैं। उन्होंने आखिरी मैच फरवरी, 2023 में दिल्ली में भारत के खिलाफ था। हैरिस ने 14 मैचों में 25.29 की औसत से 607 रन हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच जनवरी, 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।