मोहम्मद शमी कब करेंगे भारतीय टीम में वापसी? जय शाह ने दिया अहम अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते वनडे विश्व कप 2023 के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। अपनी फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे शमी फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी के आगामी संस्करण में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। इस बीच BCCI के सचिव जय शाह ने शमी की भारतीय टीम में वापसी को लेकर अपडेट दिया है।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में लगभग तय है शमी की वापसी
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें शमी हिस्सा नहीं लेंगे। उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलना लगभग तय है। दरअसल, शाह ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की तैयारी के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "हमारी टीम पहले से ही अच्छी तरह से तैयार है। हमने जसप्रीत बुमराह को कुछ समय के लिए आराम दिया है। मोहम्मद शमी के भी फिट होने की उम्मीद है।"
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे शमी?
भारत को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। खबरों के अनुसार वह एक टेस्ट में खेल सकते हैं। भले ही न्यूजीलैंड सीरीज को लेकर स्थिति अस्पष्ट हो लेकिन उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की पूरी संभावना है।