जब दिनेश कार्तिक पर गुस्सा हुए दादा, बोले- कौन है रे ये पागल
निदहास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का मार कर भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले दिनेश कार्तिक 2019 विश्व कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम से बाहर रहने के बावजूद आज कार्तिक सुर्खियों में हैं, लेकिन इसका कारण उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि 15 साल पुराना एक किस्सा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कार्तिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह उसी किस्से के बारे में बात कर रहे हैं।
2004 चैंपियन ट्रॉफी की बात कर रहे हैं दिनेश कार्तिक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियन' नामक एक शो की वीडियो क्लिप तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें कार्तिक 15 साल पुराने 2004 चैंपियन ट्रॉफी के एक किस्से की बात कर रहे हैं। इस वीडियो में कार्तिक उस समय के भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से मिली डांट के बारे में बता रहे हैं, लेकिन इस बीच युवराज सिंह ने बताया कि गांगुली ने उस समय किन शब्दों का प्रयोग किया था।
देखिए वीडियो में क्या बता रहे हैं दिनेश कार्तिक
युवराज सिंह ने बताया कि आखिर क्या थे गांगुली के शब्द
वीडियो में कार्तिक शॉर्ट में उस किस्से का जिक्र करते हैं, लेकिन इस वीडियो के रिप्लाई में युवराज सिंह ने बताया कि गांगुली ने उस वक्त किन शब्दों का प्रयोग किया था। युवराज सिंह ने ट्वीटर पर वीडियो के रिप्लाई में लिखा, "दादा ने कहा था- कौन है रे ये पागल, कहां से पकड़कर लाते हैं ऐसे खिलाड़ी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण मैच में सौरव गांगुली के यह शब्द थे।"
कार्तिक के वायरल वीडियो पर युवराज सिंह का रिप्लाई
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का है ये किस्सा
बता दें कि यह पूरा किस्सा 2004 चैंपियन ट्रॉफी के भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का है। मैच के दौरान दिनेश कार्तिक सब्सिटीट्यूट खिलाड़ी के रूप में तेजी से मैदान पर भाग रहे थे और सौरव गांगुली से टकरा गए थे। तभी गांगुली ने कार्तिक के लिए उन शब्दों का प्रयोग किया था। गौरतलब है कि मैच उस वक्त काफी रोमांचक मोड़ पर था और अंत में पाकिस्तान ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया था।
इस तरह पाकिस्तान ने जीता था मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मैच 2004 चैंपियन ट्रॉफी के लीग चरण का आखिरी मैच था। इस मैच को जीतने वाली टीम को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज का सामना करना था। भारत इस मैच में पहले खेलते हुए सिर्फ 200 रनों पर सिमट गया था। इस मैच में युवराज और गांगुली शून्य पर आउट हुए थे। पाकिस्तान ने अंत में शाहिद अफरीदी (25 रन 12 गेंद) की तूफानी पारी की बदौलत आखिरी ओवर में जीत दर्ज की थी।