
प्रीमियर लीग: 2019-20 सीजन में मैनचेस्टर सिटी से क्या होंगी उम्मीदें?
क्या है खबर?
अगले महीने से शुरु हो रही प्रीमियर लीग में डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी एक बार फिर अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेगी।
पेप गार्डियोला के अंडर सिटी लगातार दो सीजन से प्रीमियर लीग खिताब जीत रही है और एक सीजन में 100 तथा दूसरे में 98 प्वाइंट हासिल किए थे।
इस सीजन सिटी लगातार प्रीमियर लीग खिताब जीतने की हैट्रिक पूरी करने की कोशिश करेगा।
एक नजर डालते हैं कि इस सीजन सिटी से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं।
अटैक
सिटी के पास है लीग के सबसे बेहतरीन अटैक में से एक
सिटी के पास स्ट्राइकर के रूप में सर्जियो अगुएरो हैं जो जरूरत के समय गोल दागने में माहिर हैं और उनके प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिलती है।
इसके अलावा गैब्रियल हेसुस, लेरॉय साने और बर्नार्डो सिल्वा के रूप में सिटी के पास युवा खिलाड़ी हैं जिनके पास तेजी के साथ गोल दागने की क्षमता है।
रहीम स्टर्लिंग ने पिछले सीजन अदभुत प्रदर्शन किया था और इस सीजन भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
मिडफील्ड
बेहद मजबूत है सिटी का मिडफील्ड
सिटी के पास केविन डी ब्रूयना के रूप में बेहतरीन प्लेमेकर है।
ब्रूयना मिडफील्ड में गेम को कंट्रोल करते हैं और ज़्यादा से ज़्यादा मौके बनाने की कोशिश करते हैं।
इस सीजन सिटी ने एटलेटिको मैड्रिड से रोड्री को खरीदकर अपनी मिडफील्ड को और मजबूत कर लिया है।
पेप गार्डियोला की फिलॉस्फी जिस हिसाब की है उस हिसाब से उनके पास पर्याप्त खिलाड़ी मौजूद हैं और वे लीग में अपना असर दिखा सकते हैं।
डिफेंस
लीग जिताने वाली है सिटी की डिफेंस
मैच जीतने के लिए फारवर्ड्स की जरूरत होती है और टूर्नामेंट जीतने के लिए बेहतरीन डिफेंस की।
सिटी के पास ऐसा डिफेंस जो उन्हें इस बार भी लीग जिता सकता है। पिछले दो सीजन में सिटी की डिफेंसिव लाइन को मात्र 50 बार ही तोड़ा जा सका।
एडरसन जैसे शानदार गोलकीपर के मौजूद होने के कारण पेप अपनी चीजों को गोलपोस्ट से ही चालू करा सकते हैं।
चुनौती
चैंपियन्स लीग फिर होगी सिटी के लिए बड़ी चुनौती
सिटी ने भले ही लगातार दो सीजन प्रीमियर लीग जीता और उन्हें लीग में कोई रोक नहीं पाया, लेकिन टीम को यूरोपियन ग्लोरी हासिल नहीं हो सकी।
पेप के अंडर सिटी लगातार चैंपियन्स लीग से बाहर हो रही है और टीम क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पा रही है।
इस सीजन एक बार फिर पेप के लिए अपनी टीम को चैंपियन्स लीग में सफलता दिलाना सबसे बड़ी चुनौती होगी।