न्यूजीलैंड के वापस जाने के बाद अब कैसा होगा पाकिस्तान में क्रिकेट का भविष्य?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार प्रयास कर रहा है कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो सके। पिछले दो सालों में श्रीलंका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा भी किया है। हालांकि, लगभग दो दशक से कोई बड़ी टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है। हालिया समय में न्यूजीलैंड की टीम के वापस जाने का PCB को बड़ा नुकसान होने वाला है। आइए जानते हैं कि क्या होगा पाकिस्तान में क्रिकेट का भविष्य।
न्यूजीलैंड के बाद अब खतरे में है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज
न्यूजीलैंड की टीम के लौटने के बाद अब अगले महीने होने वाला इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा भी खतरे में पड़ गया है। दरअसल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की सुरक्षा का जिम्मा एक ही कंपनी के पास है। इसके अलावा अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब पुनर्विचार करेगी। CA का कहना है कि वे जानकारों से इस मामले में अधिक जानकारी हासिल करेंगे।
PCB को भी है भविष्य में नुकसान होने का डर
PCB CEO वसीम खान का कहना है कि बोर्ड ने टीम का भरोसा बनाने के लिए जितनी मेहनत की थी वह एक ही झटके में खत्म होती दिख रही है। उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "न्यूजीलैंड के इस तरह से जाने का हमें बड़ा नुकसान हुआ है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि इसका भविष्य में हमें कोई खामियाजा मत भुगतना पड़े।" तालिबान के मामले को देखते हुए PCB को भरोसा जीतने में और जोर लगाना पड़ेगा।
2009 के बाद से परेशान है PCB
2009 में श्रीलंका की टीम बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से एक दशक तक किसी भी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। 2019 में श्रीलंका के ही दौरे से देश में एक दशक के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई थी। हालांकि, 2009 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका भी इसी साल पाकिस्तान में सीरीज खेलकर आई है।
लगातार घाटे में जा रहा है PCB
पाकिस्तान लगभग एक दशक से अपने घरेलू मुकाबले UAE में खेल रही थी और वहां बेहद कम दर्शक ही मिलते थे। दर्शकों की कमी के कारण बोर्ड को लगातार रेवेन्यू का नुकसान हो रहा था। दूसरी ओर पाकिस्तान में लोग क्रिकेट देखने के लिए पागल हैं और यदि पाकिस्तान अपने घर में क्रिकेट खेल पाती तो बोर्ड के रेवेन्यू में काफी इजाफा होने की उम्मीद की जा रही थी।
फिलहाल बाहर जाने के लिए तैयार नहीं है PCB
PCB के पास UAE में मैच खेलने का विकल्प अभी भी मौजूद है, लेकिन अब बोर्ड मन बना चुका है कि अपने घरेलू मुकाबले पाकिस्तान में ही खेलेंगे। यदि एक बार फिर से PCB ने बाहर जाकर खेलने के निर्णय ले लियाा तो पिछले दो साल में उनके द्वारा की गई सारी मेहनत बेकार हो जाएगी। हालांकि, उनके लिए मेहमानों को सुरक्षा का यकीन दिला पाना आसान नहीं रहेगा।