एशिया कप 2022: क्या अब भी फाइनल में जा सकता है भारत? जानें सारे समीकरण
एशिया कप 2022 के सुपर-4 के दो मुकाबले हो चुके हैं। श्रीलंका और पाकिस्तान ने अपने मैच जीते हैं तो वहीं भारत और अफगानिस्तान को हार मिली है। बीती रात पाकिस्तान के खिलाफ हारने के बाद भारत के लिए फाइनल की राह कठिन होती नजर आ रही है। हालांकि, अभी भारत फाइनल में जगह बनाने से पूरी तरह बाहर नहीं हुआ है। आइए जानते हैं फाइनल में जाने के लिए क्या समीकरण बन रहे हैं।
इस तरह फाइनल में जा सकता है भारत
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फाइनल में जाने का रास्ता बेहद आसान है। उन्हें श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने मैचों को अच्छे अंतर से जीतना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारत का रन रेट माइनस में हो गया है और यही कारण है कि उन्हें अपने अगले दो मैचों में जीत के अंतर को थोड़ा बेहतर रखना होगा ताकि रन रेट में भी सुधार हो सके।
पाकिस्तान के लिए आसान है फाइनल की राह
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए फाइनल में जाने का रास्ता थोड़ा आसान हो गया है। उन्हें अपने बचे हुए दो में से एक मैच को जीतना होगा और यदि उन्हें एक मैच में हार भी मिलती है तो उसके अंतर को कम रखना होगा। यदि पाकिस्तान ने एक और मैच जीत लिया और दूसरा मैच हल्के अंतर से गंवाया तो रन रेट के आधार पर उन्हें फाइनल में जगह मिल जाएगी।
श्रीलंका भी बना सकती है फाइनल में जगह
श्रीलंका क्रिकेट टीम भी फिलहाल पाकिस्तान जैसी स्थिति में ही है क्योंकि उन्होंने भी अपना पहला मुकाबला जीता है। श्रीलंका को भी फाइनल में जाने के लिए बचे हुए दो में से कम से कम एक मैच जीतने की जरूरत होगी। इसके अलावा उन्हें अपने रन रेट पर भी ध्यान रखना होगा ताकि यदि बाद में मामला रन रेट पर आए तो उनके हाथ से फाइनल का टिकट ना फिसले।
अफगानिस्तान के लिए मुश्किल है फाइनल की राह
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए फाइनल में जाना काफी मुश्किल होने वाला है क्योंकि उनके अगले दो मुकाबले भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हैं। फाइनल में जाने के लिए अफगानिस्तान को इन दोनों टीमों के खिलाफ जीत की जरूरत होगी। अफगानिस्तान को ये जीत बड़े अंतर से हासिल करनी होगी क्योंकि उनका रन रेट फिलहाल माइनस में है। यदि उन्हें एक भी मैच में हार मिली तो उनका सफर समाप्त हो जाएगा।