Page Loader
IPL 2025 प्लेऑफ में बारिश आई तो क्या होगा?
IPL 2025 प्लेऑफ में बारिश आई तो कौन जीतेगा? (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025 प्लेऑफ में बारिश आई तो क्या होगा?

लेखन Manoj Panchal
May 29, 2025
12:28 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्लेऑफ 29 मई से शुरू होंगे। क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होने वाला है। यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेला जाएगा। 30 मई को मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इसी मैदान पर एलिमिनेटर मैच खेला जाने वाला है। अहमदाबाद में 1 जून को क्वालीफायर-2 और 3 जून को फाइनल होगा। ऐसे में, अगर इन मैचों में बारिश आई तो क्या होगा?

नियम 

क्या कहते हैं BCCI के नियम?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियम के अनुसार, प्लेऑफ के पहले 3 मैचों में अगर बारिश के कारण नतीजा नहीं निकलता है, तो अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम अगले मैच के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। यानी क्वालीफायर-1 में बारिश आई तो PBKS फाइनल के लिए और एलिमिनेटर में बारिश आई तो GT क्वालीफायर-2 के लिए क्वालीफाई करेंगी। क्वालीफायर-2 के लिए भी यही नियम हैं। प्लेऑफ के पहले 3 मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है।

फाइनल 

फाइनल में बारिश आई तो क्या होगा?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर बारिश के कारण 3 जून को फाइनल नहीं पाया तो 4 जून को मैच खेला जाएगा। हालांकि, पहले कोशिश की जाएगी कि 3 जून को ही मैच खेला जाए, चाहे ओवर ही क्यों न कम करने पड़ें। IPL 2023 में भी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और GT के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद में बारिश के कारण 2 दिनों तक खेला गया था।

जानकारी

BCCI ने किया है नियम में बदलाव

BCCI ने नियमों में एक नया बदलाव भी किया है, जिसके तहत 20-20 ओवर के खेल को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे तक शुरू करने की अनुमति दी गई है, जिससे टीमों को मैच रद्द होने से बचाने के लिए अतिरिक्त 120 मिनट मिल जाएंगे।

मौसम 

कैसा है मौसम का हाल?

एक्यूवेदर के मुताबिक, 29 मई को चंडीगढ़ में तापमान 37 डिग्री (अधिकतम) से 28 डिग्री (न्यूनतम) के बीच रहने की उम्मीद है। मैच रात में शुरू होना है, जिसके चलते खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी कम परेशानी होगी। बारिश की संभावना नहीं है। 30 मई को चंडीगढ़ में दोपहर के समय बादल छाय रहेंगे, लेकिन रात में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। अहमदाबाद में भी 1 और 3 जून को बारिश की कोई सम्भावना नहीं है।