
विश्व कप 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत नहीं आई तो क्या होगा? जानिए ICC का प्लान-B
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की थी।
विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी और निर्णायक मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
पाकिस्तानी टीम विश्व कप के लिए भारत आएगी या नहीं इस पर अभी संदेह बरकरार है।
योजना
पाकिस्तानी सरकार लेगी फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के साथ मैच के लिए स्थान बदलने की मांग की थी। PCB इस अनुरोध के खारिज होने से नाखुश है।
बोर्ड ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम भारत जाएगी या नहीं, इस पर अंतिम फैसला सरकार लेगी।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पाकिस्तानी टीम विश्व कप के लिए भारत नहीं आती है तो क्वालीफायर्स की तीसरी टीम उसकी जगह लेगी। क्वालीफायर्स ने इन दिनों सुपर-6 के मुकाबले खेले जा रहे हैं।