LOADING...
IPL 2025 नीलामी: वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपये में बिकने के बाद क्या बोले?
वेंकटेश अय्यर ने किया KKR का धन्यवाद (तस्वीर: एक्स/@KKRiders)

IPL 2025 नीलामी: वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ रुपये में बिकने के बाद क्या बोले?

लेखन Manoj Panchal
Nov 24, 2024
09:01 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऐसे में वे IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। बता दें, अय्यर पिछले सीजन में भी KKR की ओर से ही खेले थे और IPL का खिताब भी जीते थे। इसके बाद अय्यर ने अपनी टीम KKR का धन्यवाद किया है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा।

बयान 

KKR का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं- अय्यर

नीलामी में खरीदने के बाद अय्यर का एक वीडियो KKR ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में अय्यर ने कहा, "मुझ पर भरोसा भरोसा दिखाने के लिए KKR का बहुत शुक्रिया। मैं एक बार फिर से KKR का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। मेरे पास खुशी बताने के लिए शब्द नहीं हैं। मुझे अपनी टीम में शामिल करने के लिए धन्यवाद। हम एक बार फिर से चैंपियनशिप बचाने और अपना विजयी अभियान जारी रखने का लक्ष्य जारी रखेंगे।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो