वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका: बोनर के शतक की मदद से ड्रा हुआ पहला टेस्ट, बने ये रिकार्ड्स
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगुआ में खेला गया पहला टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ है। मैच के आखिरी दिन क्रूमाह बोनर के शानदार शतक की मदद से मेजबान वेस्टइंडीज मैच बचाने में सफल रहा। श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 375 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में बोनर ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए मैच ड्रा करवाया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा पहला टेस्ट
टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम सिर्फ 169 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में राहकीम कॉर्नवाल के उपयोगी योगदान के साथ वेस्टइंडीज ने 271 रन बनाए। पहली पारी में सस्ते में सिमटने वाली श्रीलंका ने दूसरी पारी में 476 रनों का स्कोर खड़ा करके मेजबान टीम के सामने बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। मैच की चौथी पारी में 375 रनों का पीछा करते हुए पांचवे दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 236/4 का स्कोर बनाकर मैच ड्रा करवाया।
बोनर ने लगाया पहला टेस्ट शतक
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बोनर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया है। 32 वर्षीय कैरिबियाई बल्लेबाज ने अपने तीसरे टेस्ट में अपना पहला शतक लगाया है। उन्होंने 274 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली। बोनर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 13 चौके और 1 छक्का भी लगाया। उनकी जुझारू बल्लेबाजी के दम पर ही मेजबान वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट को ड्रा करवाने में सफल रही।
मेयर्स और बोनर ने की शतकीय साझेदारी
बोनर के अलावा अच्छी फॉर्म में चल रहे काइल मेयर्स ने दूसरी पारी में 52 रन बनाए। 28 वर्षीय मेयर्स ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा 50+ स्कोर बनाया। बोनर और मेयर्स ने तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की।
निसांका ने डेब्यू टेस्ट में लगाया शतक, बनाया ये रिकॉर्ड
श्रीलंका की ओर से डेब्यू कर रहे पथम निसांका ने अपनी दूसरी पारी में शतक लगाया। उन्होंने 252 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 103 रन बनाए। 22 वर्षीय निसांका टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले सिर्फ चौथे श्रीलंकाई बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका की ओर से कुरुप्पु (1987), कालुविथारना (1992) और समरवीरा (2001) ने अपने पहले टेस्ट में शतक लगाया है। वहीं निसांका विदेश में टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे श्रीलंका के खिलाड़ी बने।
शतक से चूके डिकवेला, बनाया ये रिकार्ड्स
दूसरी पारी में विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने भी शानदार पारी खेली थी। हालांकि, वह अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए थे लेकिन उन्होंने 163 गेंदों की 96 रनों की शानदार पारी खेली थी। डिकवेला के नाम अब तक 17 टेस्ट अर्धशतक हो गए हैं, जो किसी भी टेस्ट क्रिकेटर द्वारा बिना शतक लगाए सर्वाधिक है। उन्होंने इस मामले में चेतन चौहान (16) को पीछे छोड़ा है।
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
इससे पहले पूर्व कैरिबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आठवां फाइव विकेट हॉल लिया था। दूसरी तरफ श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा फाइव विकेट हॉल लिया। इसके अलावा कॉर्नवॉल ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया। उन्होंने नंबर नौ पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की ओर से श्रीलंका के खिलाफ उच्चतम स्कोर (61) बनाया है।