वेस्टइंडीज बनाम भारत: तीसरे टी-20 मुकाबले की पिच रिपोर्ट और प्रोविडेंस स्टेडियम के आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच मंगलवार (8 अगस्त) को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है। 5 मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम 2-0 से आगे चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम यह मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी। यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टी-20 मुकाबला भी यहीं खेला गया था। ऐसे में आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी होगी प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच?
प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद करती हुई नजर आ सकती है। दूसरे टी-20 में दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजों के लिए भी यह पिच पर्याप्त सहायता प्रदान कर सकती है, लेकिन इसके लिए उन्हें पिच पर थोड़ा समय देना होगा। हाल के सालों में इस मैदान पर बड़े-बड़े स्कोर नहीं बने हैं। तेज गेंदबाजों को यहां विकेट लेने में थोड़ी परेशानी होती है। वह महंगे भी साबित होते हैं।
प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच पर टी-20 के आंकड़े
इस मैदान पर पहला टी-20 मैच 30 अप्रैल, 2010 में श्रीलंका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 12 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं। 3 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 6 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड (191/5, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2010) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर आयरलैंड (68, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2010) के नाम दर्ज है।
किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
इस मैदान पर सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन निकोलस पूरन ने बनाए हैं। उन्होंने 6 मैच में 110.00 की औसत और 162.96 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर महेला जयवर्धने हैं। उन्होंने 2 मैच में 90.50 की औसत से 181 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए हैं। उन्होंने यहां सिर्फ 1 मैच खेला है और उस मुकाबले में 65 रन की पारी खेली थी।
किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
इस मैदान पर सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट वेस्टइंडीज को टी-20 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान डेरेन सैमी और पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने लिए हैं। सैमी ने यहां 2 मैचों में 6.00 की औसत से 5 विकेट झटके हैं। ब्रावो ने 5 मैचों में 13.00 की औसत से 5 विकेट लिए थे। दीपक चाहर ने इस मैदान पर 1 मैच में 3 विकेट लिए हैं। चाहर ने उस मुकाबले में मेडन ओवर भी फेंका था।
दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में आंकड़े
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 26 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 17 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि वेस्टइंडीज ने 9 मैच जीते हैं। 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। वेस्टइंडीज मे दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए हैं। दोनों के बीच कांटे का टक्कर रहा है। 5 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं और 4 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है।