वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान: पहले टेस्ट में एक विकेट से जीता वेस्टइंडीज, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
सबीना पार्क में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई।
पहली पारी में 36 रनों की बढ़त लेने वाली वेस्टइंडीज को जीत के लिए 168 रनों की जरुरत थी।
मैच के चौथे दिन जर्मेन ब्लैकवुड ने अर्धशतक (55) लगाया जबकि निचले क्रम में केमार रोच ने उपयोगी 30 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज ने ऐसे जीता मुकाबला
पहली पारी में पाकिस्तान ने फवाद आलम (56) और फहीम अशरफ (44) की बदौलत 217 रन बनाए।
जवाब में क्रैग ब्रैथवेट (97) और जैसन होल्डर (58) की मदद से वेस्टइंडीज ने 253 रन बनाकर 36 रनों की बढ़त बनाई।
दूसरी पारी में जेडन सील्स की घातक गेंदबाजी (5/55) के सामने पाकिस्तान 203 पर ही सिमट गई। पाकिस्तान से बाबर आजम ने सर्वाधिक 55 रन बनाए।
रोचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
जेडन सील्स
जेडन सील्स ने पांच विकेट झटककर किया कारनामा
अपना पहला टेस्ट खेल रहे जेडन सील्स ने कुल आठ विकेट (3/70 और 5/55) लिए।
19 वर्षीय सील्स अपने डेब्यू टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा कैरिबियाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने एल्फ वेलेंटाइन का रिकॉर्ड तोडा है, जिन्होंने 20 साल की उम्र में 1950 में हुए टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लिया था।
युवा गेंदबाज सील्स को दमदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।
ब्लैकवुड
ब्लैकवुड ने लगाया अर्धशतक
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 16 रन तक अपने शुरुआती तीन विकेट खो दिए।
पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ब्लैकवुड ने रोस्टन चेज के साथ मिलकर 68 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।
मुश्किल परिस्थितियों में ब्लैकवुड ने 78 गेंदों में 55 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच में बनाए रखा।
वह 111 के टीम स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट हुए।
रिकार्ड्स
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
बाबर ने दूसरी पारी में 55 रन बनाए और अपने करियर का 17वां टेस्ट अर्धशतक बनाया। उन्होंने अर्धशतक के मामले में पाकिस्तान के सईद अहमद को पीछे छोड़ा है।
शाहीन अफरीदी ने कुल आठ विकेट लिए। उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर अपने 150 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए हैं।
वेस्टइंडीज ने 56वीं बार चौथी पारी में 200 से कम स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया है। वेस्टइंडीज कभी भी 200 से कम स्कोर का पीछा करते हुए हारी नहीं है।